इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। मैच के बाद आईसीसी ने ऐक्शन लेते हुए ईशांत शर्मा पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा ईशांत को 1 डीमेरिट प्वॉइंट का भी नुकसान उठाना पड़ा है। ईशांत को पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का दोषी पाया गया और इसके बाद ही आईसीसी ने उन पर ये कार्रवाई की है। ईशांत ने आीसीसी के 2.1.7 के नियम का उल्लंघन किया, जिसका मतलब होता है कि किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके पास जाकर उसकी तरफ कोई इशारा या अपशब्द कहना। ये वाक्या तब हुआ ता जब ईशांत शर्मा दूसरी पारी में डेविड मलान को आउट करने के बाद जश्न मनाते-मनाते उनके पास पहुंच गए थे और उनकी तरफ देखकर कुछ कह रहे थे। Also Read: पहला टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली के 5 बयानों में दिखा उनका दर्द, इमोशन और बदले की भूख
दिन का खेल खत्म होने के बाद ईशांत ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और इस कारण उनके खिलाफ किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। ईशांत शर्मा ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। ये 3 साल में पहली बार था जब ईशांत को टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट मिले।
हालांकि ईशांत के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम मैच नहीं जीत सकी और इंग्लैंड के हाथों टीम को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 194 रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस हार के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और अब टीम का इरादा दूसरे मैच को जीतकर वापसी करने का होगा।
Latest Cricket News