इंग्लैंड से हार के बाद आर अश्विन ने बल्लेबाजों का बचाव किया
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी।
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि एजबेस्टन की पिच चुनौतीपूर्ण थी और इस पर दोनों टीमों के के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में 31 रन की हार के बावजूद अश्विन ने कहा कि टीम के अपने प्रदर्शन से हौसले बुलंद हैं और पांच मैचों की सीरीज के लिए इस मैच में उनके लिए कई सकारात्मक पहलू रहे। अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप रन बनाते हो और विकेट लेते हो तो आप ये सुनिश्चित करना चाहते हो कि ये विरोधी टीम के लिए नुकसान पहुंचाने वाला हो और आप जीतना चाहते हो। इससे आपको मैच से अधिक खुशी मिलती है और जब ऐसा नहीं होता है तो आप इसको लेकर थोड़ा निराश रहते हो। ये मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा और तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी अच्छी थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वो मैच में बने हुए थे और बल्लेबाज को ऐसी गेंद मिलती है जिस पर वो आउट हो सकता हो। मुझे लगता है कि हमने पूरे मैच में अच्छा मुकाबला किया। कई चीजें रहीं जिन पर हम गर्व कर सकते हैं इसलिए मैं पूरी तरह से निराश नहीं हूं।’’ भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई। विराट कोहली ने 51 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।
अश्विन ने कहा, ‘‘ये बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच थी। अगर पहली पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ की भागीदारी छोड़ दी जाए और फिर हमारी तरफ से विराट कोहली की पारियों को तो मुझे नहीं लगता कि दोनों टीमों के बल्लेबाज अधिक स्वतंत्रता के साथ रन बनाने में सक्षम रहे। इसमें संघर्ष करना पड़ रहा था और इसलिए मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजों को पूरी तरह से हार का जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में हम जीतना चाहते थे और इसमें संदेह नहीं। लेकिन कई ऐसी चीजें रही जिन पर हम गर्व महसूस कर सकते हैं। ये टेस्ट सीरीज लंबी है इसलिए सीरीज के शुरू में आहत या दुखी महसूस करना सही नहीं होगा।’’