भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और विराट कोहली का अहम योगदान रहा। मैच के बाद कप्तान कोहली टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'हमें पता था कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। बीच के ओवरों में हमारे स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की।'
कोहली ने आगे कहा, 'कुलदीप ने अद्भुत गेंदबाजी की। मुझे नहीं लगता कि मैंने लंबे समय से इस तरह का स्पेल देखा है। दोनों स्पिनर्स टीम में अंतर पैदा कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी दोनों ने ऐसा ही कुछ किया था। टेस्ट सीरीज में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल हमारा ध्यान अभी बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतने पर है। खासकर अगला मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि उससे हम सीरीज अपने नाम कर लेंगे। हमें बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा है। अभी दौरा काफी लंबा है और हमें अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा।'
आपको बता दें कि भारत की जीत में रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और कोहली का अहम योगदान रहा। रोहित ने नाबाद शतक लगाया और दौरे पर लगातार दूसरा शतक ठोका। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 6 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया। साफ है कि अब भारतीय टीम का इरादा शनिवार को होने वाले मैच को जीतकर इतिहास रचने का होगा।
Latest Cricket News