A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के नागिन डांस पर धवन और रोहित ने लिए मजे, बोले नाचने वाले हमें क्या जानेंगे

बांग्लादेश के नागिन डांस पर धवन और रोहित ने लिए मजे, बोले नाचने वाले हमें क्या जानेंगे

दिनेश कार्तिक ने भारत को हारा हुआ मैच जिताकर रचा इतिहास।

शिखर धवन और रोहित...- India TV Hindi शिखर धवन और रोहित शर्मा

बांग्लादेश की बदतमीजी के सामने भले ही श्रीलंका ने टुकने टेक दिए थे। जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बदतमीजी की थी। उससे हर कोई बेहद खफा था। जिसके बाद सभी टीम इंडिया से ये उम्मीद कर रहे थे कि वो फाइनल जीतकर बांग्लादेश को सबक सिखाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। 

जिसके बाद शिखर धवन लिखते हैं... नाचने वाले हमको क्या जानेंगे, जो हम ठान लेते हैं उसे करके दिखाते हैं। 

सांस रोक देने वाले मैच में भारत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। 18वें ओवर तक मैच भारत की पकड़ से निकलता दिख रहा था और टीम इंडिया को आखिरी दो ओवरों में 34 रन की जरूरत थी। क्रीज पर पांडे के आउट होने के बाद कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखा ही था। कार्तिक के सामने खुद को हीरो बनाने का मौका था और उन्होंने वे कर भी दिखाया।

Latest Cricket News