A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Ban: रोहित ने छीना कोहली से नंबर 1 का ताज, धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Ind vs Ban: रोहित ने छीना कोहली से नंबर 1 का ताज, धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

8 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने कोहली के 67 पारियों में 2450 रनों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया है।

Rohit Sharma, Virat Kohli, Team India, Bangladesh- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी की कमान संभाल रहे टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है। रोहित पहले मैच में 8 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित इस मैच से पहले 90 पारियों में 2443 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में कोहली से 7 रन पीछे थे। ऐसे में 8 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने कोहली के 67 पारियों में 2450 रनों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया है। हालाँकि रोहित के पास इस सीरीज में विराट कोहली पर अच्छी खासी लीड बनाने का सुनहरा मौका है।

इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में रोहित शर्मा ने उतरते ही टीम इंडिया के कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने अपने करियर में अभी तक 98 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 99वें मैच में उतरते ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।  

उल्लेखनीय है, इस सीरीज से भारत टी20 वर्ल्ड कप की तैयरियों पर भी ध्यान देगा। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बताया कि उनकी टीम रनों को डिफेंड करने में पिछले कुछ समय में नाकामयाब रही है और वो इस पर ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मुंबई के युवा शिवम दुबे को टीम में शामिल किया है। वो अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "दोनों विकेटकीपर (ऋषभ पंत और संजू सैमसन) हमारे पास बहुत अच्छे प्रतिभावान हैं, लेकिन हम पंत के साथ टिके रहेंगे। यह प्रारूप है जिसने उन्हें पहचान दी है। हमें उसे थोड़ा और समय देना चाहिए, हमें पता है कि यदि उसका दिन है तो वो मैच को आगे ले जा सकता है।"

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20  श्रृंखला के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), क्रुनाल पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, के खलील अहमद। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करे )

Latest Cricket News