A
Hindi News खेल क्रिकेट IND VS BANG: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोहित की कप्तानी पारी, जडेजा ने लगाया विकेटों का 'चौका'

IND VS BANG: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोहित की कप्तानी पारी, जडेजा ने लगाया विकेटों का 'चौका'

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर आसान से लक्ष्य को 36.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

<p>रविंद्र जडेजा</p>- India TV Hindi रविंद्र जडेजा

भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर के मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर आसान से लक्ष्य को 36.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 104 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। 

इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। बांग्लादेश की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज मेहेदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्हीं के कारण बांग्लादेश इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। बांग्लादेश ने अपना सात विकेट महज 101 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन इसके बाद हसन ने कप्तान मशरफे मुर्तजा (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। 

भारत के लिए वनडे टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हिस्से तीन-तीन विकेट लिए।

Latest Cricket News