A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत ने बेहद रोमांचक मैच को जीतकर निदाहास ट्रॉफी का खिताब जीता, कार्तिक बने हीरो

भारत ने बेहद रोमांचक मैच को जीतकर निदाहास ट्रॉफी का खिताब जीता, कार्तिक बने हीरो

India vs Bangladesh, Nidahas Trophy: देखे भारत बनाम बांग्लादेश 7th T20I क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स, IND vs BAN Final Cricket Match Live Updates from Colombo at Khabar IndiaTV Sports

टीम इंडिया- India TV Hindi टीम इंडिया

Live Score Updates

  • बेहद रोमांचक फाइनल मैच को भारत ने आखिरी गेंद में जीत लिया। 
  • भारत ने बेहद रोमांचक मैच को जीतकर निदाहास ट्रॉफी का खिताब जीता, कार्तिक बने हीरो 
  • भारत का पांचवां विकेट गिरा, पांडे आउट
  • भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा
  • भारत का चौथा विकेट गिरा, रोहित आउट
  • रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84 पर 3
  • भारत का तीसरा विकेट गिरा, राहुल आउट
  • रोहित-राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • रोहित शर्मा के छक्के के साथ भारत के 50 रन पूरे
  • के एल राहुल क्रीज पर आए हैं
  • भारत का दूसरा विकेट गिरा, रैना आउट
  • सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं
  • भारत का पहला विकेट गिरा, धवन आउट
  • भारत की तेज शुरुआत
  • रोहित शर्मा ने मेहेदी हसन के एक ओवर में दो छक्के जड़े
  • रोहित शर्मा के बल्ले से पारी का पहला छक्का निकला
  • रोहित शर्मा, शिखर धवन भारतीय पारी का आगाज करते हुए
  • युजवेंद्र चहल ने (3), वाशिंगटन सुंदर ने (2), जयदेव उनादकट ने (2) विकेट झटके।
  • बांग्लादेश की तरफ से सब्बीर रहमान ने (77), महमुदुल्लाह ने (21) रनों की पारी खेली।
  • ​बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 166/8 का स्कोर किया।
  • भारत को 167 रनों का लक्ष्य
  • भारत को मिली आठवीं सफलता, होसैन आउट
  • भारत को मिली सातवीं सफलता, रहमान आउट
  • रहमान बांग्लादेश की पारी को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं
  • भारत को मिली छठी सफलता, शाकिब रन आउट
  • भारत को मिली पांचवीं सफलता। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर महमुदुल्लाह को विजय शंकर ने रन आउट किया। 
  • महमूदुल्लाह शब्बीर रहमान का अच्छा साथ दे रहे हैं।
  • विजय शंकर ने अपने पहले ओवर में 14 रन लुटाए
  • शब्बीर रहमान और मुशफिकुर रहीम इस समय क्रीज पर हैं
  • बांग्लादेश को तीसरा झटका भी चहल ने दिया। सौम्य सरकार सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
  • भारत को मिली दूसरी सफलता युजवेंद्र चहल ने अपनी दूसरी गेंद तमीम इकबाल को बाउंड्री पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। तमीम इकबाल ने 15 रन बनाए। जबरदस्त कैच पकड़ा शार्दुल ने
  • वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। लिटन दास का कैच सुरेश रैना ने लिया। उन्होंने 11 रन बनाए।
  • लिटन दास और तमीम इकबाल ने जयदेव उनादकट की जमकर धुनाई की। इस ओवर में 13 रन दिए
  • वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए
  • पहले ओवर में आए 9 रन
  • भारत के लिए पहला ओवर जयदेव उनादकट डाल रहे हैं
  • बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास क्रीज पर हैं।
  • टी20 क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमें साल 2016 के एशिया कप के फाइनल में भिड़ी थीँ। उस फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया था। बांग्लादेश सिर्फ दूसरी बार टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा है। वहीं, भारत का ये चौथा फाइनल है। भारत ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। तो वहीं 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे श्रीलंका से हार मिली थी।
  • कैसी है पिच: पिच बहुत सख्त और शानदार है। मैच की शुरुआत से ही गेंद को काफी उछाल मिलेगा और बाद में स्पिन गेंदबाजों को भी सहायता मिलेगी। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। यानि भारत को फायदा हो सकता है।
  • बल्लेबाजी करने पर शाकिब का बयान: पहले बल्लेबाजी करने पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने में कोई बुराई नहीं है। मुझे पिच अच्छी नजर आ रही है। उम्मीद है कि ये पूरे मैच में ऐसी ही रहेगी। 
  • गेंदबाजी करने पर रोहित का बयान: पहले बल्लेबाजी करने पर रोहित शर्मा ने कहा कि  हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। हालांकि मैं पहले बल्लेबाजी करने पर विश्वास रखता हूं लेकिन हालात मुझे ऐसा नहीं करने दे रहे हैं। टूर्नामेंट के इतिहास के मुताबिक मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा है। 
  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है और टीम में जयदेव उनादकट की वापसी हुई हैं। मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है।
  • फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हर कोई भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत ही इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगा।
  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।​ 

Latest Cricket News