A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Ban, Day Night Test Match: कोहली-रहाणे की जोड़ी ने 'पिंक बॉल' टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये ख़ास मुकाम

Ind vs Ban, Day Night Test Match: कोहली-रहाणे की जोड़ी ने 'पिंक बॉल' टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये ख़ास मुकाम

कोहली और रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं।

Virat Kohli and Ajinkya Rahane - India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli and Ajinkya Rahane 

कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर खेल के लंबे प्रारूप में एक और मुकाम अपने नाम कर लिया है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ यह दोनों टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे नंबर की जोड़ी बन गई है।

इस जोड़ी ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसुफ, भारत के ही सौरव गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयावर्धने और थिलान समारावीरा से आगे निकल गए हैं।

कोहली और रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं। इन दोनों ने 42 पारियों में 2763 रन बनाए हैं। इंजमाम-युसुफ ने 50 पारियों में 2677 रन, गांगुली और तेंदुलकर ने 44 पारियों में 2695 रन, जयावर्धने और समारावीरा ने 46 पारियों में 2710 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News