A
Hindi News खेल क्रिकेट Live Score India vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (85) और युजवेंद्र चहल के दमपर भारत ने बांग्लादेश को दी मात

Live Score India vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (85) और युजवेंद्र चहल के दमपर भारत ने बांग्लादेश को दी मात

भारत बनाम बांग्लादेश 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला गया। जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

Ind vs Ban 2nd T20I- India TV Hindi Image Source : AP Ind vs Ban 2nd T20I
India vs Bangladesh 2019 2nd T20I score ball to ball score

भारत बनाम बांग्लादेश 2nd T20I : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला गया। जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की 

भारत बनाम बांग्लादेश

BAN 153/6 (20.0)

IND 154/2 (15.4)

10:24 PM 16वें ओवर में मुस्ताफिजुर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एक रन लेकर भारत को जीत दिलाई, इस तरह तीन मैचों की सीरीज अब भारत और बांग्लादेश के बीच 1-1 से बराबरी की दहलीज पर आ चुकी है। भारत ने इस मैच में आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल की। मैच के अंत तक राहुल 8 रन तो अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। 

10:12 PM चौका! 15वें ओवर में अल-अमीन की दूसरी और पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ें शानदार चौके। जीत से सिर्फ 3 रन दूर भारत।

10:10 PM चौका! 14वें ओवर में मुस्ताफिजुर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने अपर कट से मारा शानदार चौका। भारत को जीत के लिए 6 ओवर में सिर्फ 15 रन चाहिए। इस ओवर में मुस्ताफिजुर ने दिए 7 रन। 

रोहित शर्मा आउट 
10:08 PM 13वें ओवर में अमिनुल की दूसरी गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने के चक्कर में आसन सा कैच दे बैठे रोहित शर्मा, इस तरह बिना शतक बनाए 85 रन पर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा 

10:04 PM शिखर धवन के आउट होने के बाद के. एल. राहुल मैदान में उतरे, रोहित शर्मा 85 तो राहुल 3 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 

09:54 PM  विकेट! 11वें ओवर में अमिनुल की पांचवी गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में शिखर धवन गेंद मिस कर गए और विकेटकीपर ने आसानी से स्टंपिंग करते हुए उन्हें आउट किया। इस तरह शिखर 31 रन बनकर चलते बने। 

तीन लगातार छक्के 
09:40 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से मैदान में छक्कों की बरसात जारी, स्पिनर मोसद्देक हुसैन की तीन गेंदों पर रोहित ने जड़ें तीन लगातार छक्के। इस तरह रोहित और शिखर के बीच 100 रन को ओपनिंग साझेदारी भी पूरी हुई। 

रोहित शर्मा फिफ्टी 
09:40 PM छक्का! अपने 100वें टी20 मैच में रोहित शर्मा ने महज 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने 6 चौके तो 3 चौके मारें। इस तरह रोहित ने 100 मैचों में 18वां अर्धशतक जड़ा। 

09:34 PM  चौका! हिटमैन रोहित को देखकर गब्बर शिखर ने बदला रंग और स्पिनर अमिनुल के आते ही उनकी दूसरी गेंद पर मारा शानदार चौका। 

09:30 PM छक्का! रोहित शर्मा ने पॉवर प्ले के अंतिम ओवर में शैफुल इस्लाम की पांचवी गेंद में क्रीज से आगे निकलकर मारा लॉन्ग ओं पर शानदार छक्का, इस तरह रोहित अर्धशतक के करीब आ गये हैं। वही टीम इंडिया ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में 63 रन बना लिए हैं।

09:24 PM चौका! पांचवें ओवर में भी रोहित की तूफानी बल्लेबाजी जारी, गेंदबाज के दिमाग के साथ खेलते रोहित शर्मा मारे दो लगातार चौके। 

09:23 PM इस तरह चौथे ओवर से आए 15 रन। 

09:22 PM छक्का! चौथे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बदला गियर, मुस्ताफिजुर की पहली दो गेंदों पर मारे चौके उसके बाद चौथी गेंद पर मारा गगनचुम्बी छक्का।

09:17 PM  तीसरे ओवर में अल-अमीन ने की बेहतरीन गेंदबाजी दिए सिर्फ 3 रन। 

09:14 PM दूसरे ओवर में सैफुल की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार चौका ओवर से आए कुल 8 रन।

09:08 PM चौका! दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने खोले अपने हाथ और पुल शॉट लगकार बटौरे चार रन।

09:03 PM मुस्ताफिजुर के पहले ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने आगे बढ़कर कवर्स की दिशा में लगाया शानदार चौका और पांचवी गेंद पर उन्हें डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया शॉट और बटोरे एक और चार रन।

09:02 PM 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे रोहित-शिखर

08:49 PM  मोहम्मद नईम (36) की पारी के दम पर बांग्लादेश ने भारत को दिया 154 रन का लक्ष्य, चहल ने झटके दो विकेट

08:44 PM खलील अहमद लेकर आए पारी का आखिरी ओवर और पहली गेंद खाली डाली।

08:40 PM 19वें ओवर की तीसरी धीमी गेंद पर दीपक चहर के पहले शिकार बने मोहमदुल्ला। भारत को मिली छठीं सफलता।

08:37 PM चहल का एक और शानदार ओवर, इस बार उन्होंने 5 ही रन दिए। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर दो विकेट लिए।

08:33 PM विकेट के बाद भी खलील ने अगली दो गेंदों पर खाए दो चौके। आज खलील का अच्छा दिन नहीं है। 17 ओवर के बाद बांग्लादेश 136/5। चहल आए अटैक पर।

08:29 PM तीसरी स्लोअर गेंद पर खलील को मिली हुसैन की विकेट, रोहित शर्मा ने पकड़ी कैच। हुसैन 6 रन बनाकर आउट।

08:26 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, खलील अहमद लेकर आए 17वां ओवर और इस बार भी पहली ही गेंद पर भी खासा चौका।

08:25 PM चौका! 16वां ओवर लेकर आए दीपक चहर की पांचवी गेंद पर महमदुल्ला ने शानदार ड्राइव लगाते हुए जड़ दिया चौका। 16 ओवर के बाद बांग्लादेश 123/4

08:12 PM ओवर की आखिरी गुगली गेंद पर सौम्य सरकार खाए चखमा और पंत ने स्टंप आउट कर उन्हें पवेलियन भेजा।

08:04 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए चल ने पहली ही गेंद पर पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच मुशफिकुर को आउट कर दिलाई भारत को तीसरी सफलता।

07:59 PM गेंदबाजी में बदलावस अटैक पर आए क्रुणाल पांड्या और दूसरी ही गेंद पर सौम्य सरकार ने सामने की तरफ छक्का लगाकर किया उनका स्वागत।

07:54 PM चौका! 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर वॉशिंगटन को सौम्य सरकार ने जड़ा चौका और तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुआ नईम।

07:48 PM चौका! पारी का 10वां ओवर लेकर आए शिवम दुबे की दूसरी ही गेंद पर सौम्य सरकार ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

07:43 PM 8वां ओवर लेकर आए चहल की दूसरी गेंद पर पंत ने लिटन दास को आउट कर भारत को दिलाई पहली सफलता।

07:36 PM लिटन दास को मिला एक और मौका 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच।

07:34 PM पावरप्ले में बांग्लादेश के बाल्लेबाज भारत पर हावी, ठोंके 54 रन।

07:32 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए चहल ने तीसरी गेंद पर भारत को विकेट तो दिलाई लेकिन पंत ने स्टंप करते हुए गेंद विकेट के आगे से पकड़ी थी तो थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया और नॉ बॉल भी करार दिया।

07:24 PM खलील का एक और महंगा ओवर समाप्त, इस बार दिए 10 रन। क्रीज पर नईम 26 और लिटन दास 15 रन बनाकर मौजूद।

07:21 PM चौका! तीसरी गेंद पर नईम के बल्ले का बहरी किनारा लगा और गेंद थर्डमैन पर सीमा रेखा के बाहर गई और खलील अभी तक 9 गेंदों पर 22 रन लुटा चुके हैं।

07:20 PM छोर बदलाकर रोहित ने खलील को वापस अटैक पर बुलाया, लेकिन नईम ने उनकी पहली ही गेंद पर जड़ दिया चौका। खलील को गेंद आगे डालने की जरूरत है।

07:19 PM पावरप्ले स्पेशलिस्ट वॉशिंगटन सुंदर ने चौथे ओवर से दिए 7 रन। भारत को यहां एक विकेट लेनी होगी तभी वो बांग्लादेश पर दबाव बना पाएंगे।

07:15 PM पारी का तीसरा ओवर चहर ने डाला और दिए मात्र चार ही रन। कुछ हद तक चहर बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। वॉशिंगटन सुंदर डालेंगे पारी का चौथी ओवर।

07:09 PM खलील का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से आए 14 रन। क्रीज पर नईम 14 और लिटन दास 6 रन बनाकर मौजूद।

07:05 PM चौका! दूसरे छोर से खलील अहमद आए और नईम उनकी पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर किया उनका स्वागत। दबाव में खलील।

07:04 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर चहर अपना लाइन से भटके और गेंद को लिटन दास के पैर पर डाल बैठे। दास से इसका फायदा उठाते हुए मिड विकेट की दिशा में शानदार चौका लगाया। पहले ओवर से आए 6 रन।

06:59 PM बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है। दीपक चहर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

06:30 PM भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह (c), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश - महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन ध्रूबो, अमूल इस्लाम बिप्लब, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन।

 

Latest Cricket News