A
Hindi News खेल क्रिकेट गुलाबी गेंद के कायल हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही ये बड़ी बात

गुलाबी गेंद के कायल हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही ये बड़ी बात

गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर उन्होंने कहा, "वास्तव में, यह लाल गेंद की तुलना में ज्यादा आसान है।"

Sourav Ganguly- India TV Hindi Image Source : AP Sourav Ganguly

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि लाल की तुलना में गुलाबी गेंद बेहतर तरीके से नजर आती है। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुलाबी गेंद से पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रनों की पारी खेली। यह पूछे जाने पर कि कोहली ने किस तरह से गुलाबी गेंद की चुनौती का सामना किया, गांगुली ने कहा, "वह एक रन मशीन है।"

गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर उन्होंने कहा, "वास्तव में, यह लाल गेंद की तुलना में ज्यादा आसान है।"

गांगुली ने कहा कि पहले दिन 60 हजार लोगों का स्टेडियम में आकर मैच देखना एक बहुत बड़ी सफलता है।

उन्होंने कहा, "काफी सारे लोगों ने स्टेडियम आकर मैच देखा जोकि काफी महत्वपूर्ण है। मैं किसी के दबाव में नहीं था, लेकिन मैं बिजी था।"

Latest Cricket News