विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। सुनील गावस्कर से लेकर कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए। लेकिन विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में वो कर दिखाया है जो कोई कप्तान नहीं कर सका। विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। 71 साल के इतिहास में ये पहला मौका है।
विराट कोहली से पहले बिसेन सिंह बेदी, लाला अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सीजी बार्डे, कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, पटौदी, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे कप्तानों के अंडर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुकी है लेकिन उसे फतह विराट कोहली की कप्तानी में मिली है। पिछले 71 साल में 11 दौरों पर भारत ने दो बार सीरीज ड्रॉ कराई। पहले सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1980-81 और फिर सौरव गांगुली के कप्तान रहते 2003-04 में।
सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था। हालांकि पर्थ में खेला गया दूसरा मैच टीम इंडिया हार गई थी लेकिन इसके बाद एमसीजी में खेला गया तीसरा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया। और सीरीज का चौथा मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा। वैसे इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी था। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन खेल रही थी और उसे 316 रन चाहिए थे। लेकिन बारिश के चलते पहले चौथे दिन और फिर पांचवें दिन का खेल रद्द करना पड़ा जिससे ये मैच ड्रॉ रहा।
Latest Cricket News