टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जिसकी शुरुआत 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। जिसमें एक बार फिर सभी फैन्स कि नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी। कोहली ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं तो कई कारनामें दोहरा सकते हैं। आइए डालते हैं उनमें एक नजर:-
कोहली अगर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 133 रन बना लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 12,000 रन अपने नाम कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन जायेंगे। इतना ही नहीं अगर वो ऑस्ट्रेलिया में एक शतक मार देते हैं तो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया में 70 पारियों में 9 शतक हैं। जबकि कोहली 38 पारियों में 8 शतक अपने नाम चुके हैं। वहीं अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2 शतक मार देते हैं तो वो शतक मारने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते हैं।
सचिन और गांगुली समेत भारतीय दिग्गजों ने माराडोना को इस तरह दी श्रृद्धांजलि
बता दें कि कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे। जबकि उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 - 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि उसके बाद 4 मैचों की लम्बी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
Latest Cricket News