भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। हर कोई भारतीय टीम को इस बार सीरीज जीतने का दावेदार बता रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी बेहद खतरनाक नजर आ रही है और एडिलेड में कंगारू गेंदबाजों के आंकड़े बेहद शानदार हैं। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों में कहर बरपाया है। आइए आपको बताते हैं कैसे तीनों गेंदबाज भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आंकड़े: एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में नाथन लायन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। लायन ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 26.13 की औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उनका बेस्ट मैच में 286 रन देकर 12 विकेट रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में इस मैदान पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जोश हेजलवुड। हेजलवुड ने इस मैदान पर 3 मैचों में 19.44 की औसत से 18 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 136 रन देकर 9 विकेट रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात हो और मिचेल स्टार्क का जिक्र ना हो। ऐसा तो हो ही नहीं सकता। स्टार्क ने भी इस मैदान पर जमकर हल्ला बोला है। स्टार्क ने इस मैदान पर अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 18.76 की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनका बेस्ट मैच में 137 रन देकर 8 विकेट रहा है।
साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी इस मैदान पर जमकर कहर बरपाती है। इन तीनों के अलावा पैट कमिंस को भी भूला नहीं जा सकता। पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सबसे अहम हथियारों में से एक हैं और ऐसे में एडिलेड के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को झेलना भारत के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहेगा।
Latest Cricket News