ऑस्ट्रेलिया को हराना विश्व कप जीतने से भी बड़ी उपलब्धि, लंबा चलेगा जश्न, विराट कोहली ने दिए कई बड़े बयान
विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कई बड़े बयान दिए। साथ ही विराट कोहली ने कहा कि जीत का जश्न लंबे समय तक चलेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। विराट कोहली ने बयान देना शुरू भी नहीं किया था कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलेन बॉर्डर ने कोहली को जीत की बधाई दी। अपने बयान में विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ की और इसे सबसे गौरवपूर्ण लम्हा बताया। आइए आपको बताते हैं सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने क्या कुछ कहा?
इस टीम की कप्तानी करने पर गर्व है: विराट कोहली ने कहा, 'सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि मैंने कभी भी टीम का हिस्सा रहते हुए इतना गर्व महसूस नहीं किया। ये वो पल है जब मुझे सबसे ज्यादा गर्व हो रहा है। चार साल पहले कप्तानी संभालने के बाद हमने टीम में जो माहौल पैदा किया था वो अब दिख रहा है। और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हम यहां सीरीज जीत चुके हैं। सिर्फ एक ही शब्द कहना चाहूंगा कि मुझे इस टीम की कप्तानी करने पर गर्व है और ये मेरे लिए सम्मान की बात है।'
ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत को अब तक की अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। कोहली ने कहा, 'ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ये सबसे ऊपर है। जब हमने साल 2011 का विश्व कप जीता था तो मैं टीम में सबसे युवा था। हर कोई इमोश्नल था लेकिन सबसे कम उम्र का होने की वजह से मैं उसे महसूस नहीं कर पाया था। तीन बार यहां आने के बाद सीरीज जीतना बेहद खास है। ये जीत हमें अलग पहचान देगी और हम इस पर गर्व कर सकते हैं।'
चेतेश्वर पुजारा ने गजब खेल दिखाया: विराट कोहली ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी मजबूत होने के नाते हमने खिलाड़ियों से बुनियादी बातों पर ध्यान देने को कहा था। इसके अलावा कोहली ने पुजारा की तारीफ करते हुए कहा, 'पुजारा पूरी सीरीज में गजब का खेले। पुजारा हर बात को मान लेते हैं और हमेशा खड़े रहते हैं। हमें उनके लिए खुशी है।'
मयंक अग्रवाल चैंपियन की तरह खड़े रहे: विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल को चैंपियन करार देते हुए कहा, 'वो अलग मानसिकता के खिलाड़ी हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में वो चैंपियन की तरह खड़े रहे। हमने एक बल्लेबाजी टीम होने के नाते अच्छा खेल दिखाया।'
ऐसी गेंदबाजी पहले नहीं देखी: विराट कोहली ने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा, 'जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया ना सिर्फ यहां बल्कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी मैंने अब तक ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी। उनकी तैयारी, फिटनेस को सलाम है। उन्होंने पहले रणनीति बनाई कि कैसे विकेट लेंगे और इसके बाद उन्होंने विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट के लिए ये बड़ा बदलाव है और इन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ये तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के सर्वकालिक तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।'
ऑस्ट्रेलिया फिर करेगा पलटवार: विराट कोहली ने ये भी भरोसा जताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से खड़ी होगी और अपना दम दिखाएगी। कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया हमेशा से चुनौती देने वाली टीम है। हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और विश्व क्रिकेट पर उनके राज ने फैंस का खासा मनोरंजन किया है। मुझे उम्मीद है कि वो दोबारा खड़े होंगे और पहले जैसा खेल दिखाएंगे।'
जश्न मनाने के हदकार हैं: विराट कोहली ने आगे कहा, 'हम जश्न मनाने के हकदार हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि ये जश्न लंबे समय तक चलेगा।'
फैंस ने घर जैसा माहौल दिया: विराट कोहली ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, 'मैं दर्शकों का भी जिक्र करना चाहूंगा। उन्होंने हमें कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि हम विदेश में खेल रहे हैं। और वो भी इस एहसास के हकदार हैं।'