सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली के अलावा बाकी के खिलाड़ियों को भी चलना होगा: एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और ऐसे में एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी कोहली अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहेंगे। विराट कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 694 रन बनाए थे। ऐसे में गिलक्रिस्ट का मानना है कि कोहली फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाह रहेंगे। हालांकि गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी विराट कोहली का साथ देना होगा।
गिलक्रिस्ट ने कहा, 'टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। मुझे लगता है कि कोहली 2014-15 की तरह इस बार भी जमकर रन बनाएंगे। मैंने हाल ही में उनसे बातचीत की है और उनके विश्वास और बल्लेबाजी को देखकर मुझे साफ नजर आ रहा है कि इस बार भी वो रनों की बारिश करने वाले हैं। अगर वो रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो ये हैरान करने वाली बात होगी।'
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, 'भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो कोहली के अलावा बाकी के खिलाड़ियों को चलना होगा। अगर बाकी के खिलाड़ी कोहली का साथ देते हैं तो फिर भारत के लिए सीरीज जीतना आसान हो जाएगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाकी के बल्लेबाज विराट कोहली का साथ देते हैं और अपने गेंदबाजों को इतना स्कोर दे पाते हैं कि वो उसका बचाव कर सकें।'
Highlights
- एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि कोहली फिर करेंगे रनों की बारिश
- गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि कोहली के अलावा बाकी के खिलाड़ियों को भी चलना होगा
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 6 तारीख से खेली जानी है
जब गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या कोहली को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कुछ खास रणनीति बनाई है तो इसके जवाब में गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस बारे में कुछ बता पाऊंगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को अपना बेस्ट देना होगा और धैर्य बनाए रखना होगा।'
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विराट के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी अटैक करना होगा। खास तौर पर जब वो बल्लेबाज क्रीज पर नये-नये आए हों। हालांकि गेंदबाजों को ये भी समझना होगा कि उन्हें डिफेंस कब करना है।' गिलक्रिस्ट ने भारत को जीत का दावेदार तो बताया लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अपने हालातों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद खतरनाक हो सकती है।