A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : भारत की हार से निराश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर, कप्तान कोहली को दी ये नसीहत

Ind vs Aus : भारत की हार से निराश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर, कप्तान कोहली को दी ये नसीहत

शोएब ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को इस हार का प्रमुख कारण बताया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई।

India vs Australia- India TV Hindi Image Source : PTI India vs Australia

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को पहले वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद निराशा जताई है। शोएब ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को इस हार का प्रमुख कारण बताया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''भारतीय टीम मौजूदा समय की सबसे मजबूत टीमों में से एक है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने जिस तरह से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया वह उसकी हार का प्रमुख कारण बना।''

उन्होंने कहा, ''कप्तान विराट कोहली भारत के लिए नंबर तीन पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन वह पहले वनडे में 28वें ओवर में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे उनकी रणनीति कारगार साबित नहीं हो पाई।''

इसके अलावा शोएब ने भारतीय गेंदबाजों से भी अपनी निराश जाहिर की। शोएब ने कहा, ''टीम इंडिया की गेंदबाजी में अभी भी कुछ कमी है जिसमें सुधार करना बहुत जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लेना काफी निराशाजनक है।''

हालांकि शोएब का मानना है कि भारतीय टीम इस हार से उबर कर दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा और उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया ने पहले मैच में जो गलतियां की उसे वह दूसरे मैच में नहीं दोहराएगी।

Latest Cricket News