A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गिरने के कारण हमें मिली हार- शिखर धवन

Ind vs Aus : मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गिरने के कारण हमें मिली हार- शिखर धवन

पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उनके गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Shikhar Dhawan- India TV Hindi Image Source : BCCI Shikhar Dhawan

मुंबई| सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की। ’’ 

धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, ‘‘देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था। ’’ 

गौरतलब है कि पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उनके गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर 10 विकेट से मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 128 तो कप्तान एरोन फिंच ने नाबाद 110 रन बनाए। इन दोनों के बीच रिकॉर्ड 258 रनों की सलामी जोड़ी साझेदारी भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिये और भारत में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। 

इस तरह ये पांचवां अवसर है जबकि भारत ने वनडे में कोई मैच दस विकेट से गंवाया। इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार दस विकेट से शिकस्त दी। 

बता दें की तीन वनडे मैचों कि सीरीज का पहल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, अब दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को खेला जाना है।

Latest Cricket News