A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्मिथ को याद कर बोले मार्श- मैं उसके साथ अपनी पारियां लगातार देखता हूं

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्मिथ को याद कर बोले मार्श- मैं उसके साथ अपनी पारियां लगातार देखता हूं

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पिछले साल दोहरा शतक जड़ा था जबकि मार्श ने दूसरे छोर पर स्मिथ के रहते ही पहला टेस्ट शतक बनाया था।

स्टीव स्मिथ-मिचेल मार्श- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ-मिचेल मार्श

एडीलेड। आस्ट्रेलियाई उपकप्तान मिशेल मार्श ने कहा कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ के साथ पिछली पारियां लगातार देखने से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्हें फिर पूर्व कप्तान के साथ ऐसी पारियां खेलने का मौका मिलेगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मार्श ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ खेली अपनी पारियां लगातार देखता रहता हूं।’’ 

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पिछले साल दोहरा शतक जड़ा था जबकि मार्श ने दूसरे छोर पर स्मिथ के रहते ही पहला टेस्ट शतक बनाया था। मार्श ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह अहम है। ऐसा लगता है कि पिछले सत्र में मैने वाकई उम्दा बल्लेबाजी की थी और अब भी कर रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में क्रिकेट में वह मेरा सबसे करीबी दोस्त रहा है। हमें एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हमने कुछ यादगार साझेदारियां बनाई है जो मुझे पूरी जिंदगी याद रहेंगी। उम्मीद है कि हम भविष्य में फिर ऐसा कर सकेंगे।’’ 

Latest Cricket News