भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबानों पर अपना शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया पर 346 रनों की बढ़त बना ली है। कल जल्द से जल्द रनों की इस बढ़त को बढ़ाकर भारत ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी पर वापस बुलाना चाहेगा और इसी के साथ भारत की यह मंशा होगी कि वह कल ही इसी मैच को खत्म कर दें।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हो और स्लेजिंग ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस सीरीज में भी कई बार खिलाड़ियों को एक दूसरे से स्लेजिंग करते देखा गया, लेकिन हद तो तब हो गई जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत को आया को जॉब का प्रस्ताव दिया।
जी हां, सही पढ़ा। जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तब टिम पेन ने विकेट के पीछे खड़े होकर ऋषभ पंत से यह बात कही। ये वाक्या भारतीय पारी के 26वें ओवर का है जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे।
पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पीछे खड़े टिम पेन ने शॉर्ट लेग पर खड़े एरोन फिच से कहा वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी आ गए हैं। इस लड़के को हम हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल कर लेते हैं, उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारी (पंत) ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां भी बढ़ जाएगी। हॉबर्ट खूबसूरत शहर है। इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाते हैं।
पेन यहीं नहीं रुके इसके आगे उन्होंने पंत से कहा कि क्या तुम आया का काम कर सकते हो? जब मैं एक रात अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाऊंगा तो तुम मेरे बच्चों का ध्यान रख सकोगे?
Latest Cricket News