A
Hindi News खेल क्रिकेट एडिलेड में विकेट के पीछे दिखा ऋषभ पंत का जलवा, निकले एमएस धोनी से भी आगे

एडिलेड में विकेट के पीछे दिखा ऋषभ पंत का जलवा, निकले एमएस धोनी से भी आगे

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भी पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

एडिलेड में विकेट के पीछे दिखा ऋषभ पंत का जलवा, निकले एमएस धोनी से भी आगे- India TV Hindi Image Source : GETTY एडिलेड में विकेट के पीछे दिखा ऋषभ पंत का जलवा, निकले एमएस धोनी से भी आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 के स्कोर पर ढेर कर दिया। भारत की पहली पारी में 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 235 रन ही बना पाई जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त हासिल हुई। जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी तो विकेटकीपर ऋषभ पंत कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। यही नहीं पंत ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से भारतीय दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। 

ऋषभ पंत ने इस पारी में 6 कैच लपके। वे भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने 2008 में पर्थ में खेले गए एक टेस्ट मैच में 5 कैच लपके थे। लेकिन अब पंत ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भी पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जी हां, एमएस धोनी ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 6 कैच लपके थे। अब पंत ने धोनी के 6 कैच लेने की बराबरी कर ली है। 

मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 235 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (72) ने सबसे अधिक रन बनाए। मेजबान टीम की पारी समाप्त होने के साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। 

Latest Cricket News