भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने रविवार को मेलबर्न में पहला अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी नजर आए। सबसे अच्छी बात ये है कि पंड्या भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं और वो आते ही प्रक्टिस में जुट गए हैं। इसके अलावा हर किसी का ध्यान के एल राहुल, मुरली विजय और मयंक अग्रवाल ने खींचा। भारतीय ओपनर लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं और ऐसे में मयंक का प्रैक्टिस करना इस बात के भी संकेत हैं कि शायद टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में ओपनिंग में फेरबदल कर सकती है।
हालांकि विराट कोहली और रवि शास्त्री ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद कोहली ने कहा था कि हमें उन्हें (राहुल-विजय) को और मौके देने होंगे और उन पर भरोसा जताना होगा। ऐसे में इस बात की संभावनाएं बेहद कम हैं कि मयंक को सीधा मेलबर्न में होने वाले बहुप्रतिष्ठित बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतार दिया जाए।
हालांकि विराट कोहली कभी भी कुछ भी कर सकते हैं और वो ऐन मौकों पर टीम में फेरबदल करने के लिए ही जाने जाते हैं। ऐसे में अगर मयंक को तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल जाए तो किसी को भी हैरान नहीं होना चाहिए।
वहीं, स्टार ऑलराउंडर का तमगा रखने वाले हार्दिक पंड्या ने इस मौके पर एक सेल्फी भी पोस्ट की है और उसमें उन्होंने लिखा, 'सबसे शानदार सेल्फी।' इस सेल्फी में भारतीय टीम के सारे सितारे एकसाथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पंड्या का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
Latest Cricket News