भारतीय टीम भले ही पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अभी भी ये भरोसा है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीत सकती है। गांगुली ने कहा, ‘‘ भारत अब भी जीत सकता है, ये इस पर निर्भर करेगा कि वो कैसा खेलते हैं। मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। हर किसी को अच्छा खेलना होगा।’’
सीरीज में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा है। ऐसे में गांगुली ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलने की सलाह दी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ही अपनी छाप छोड़ सके थे और शतक लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं, पुजारा ने पहले मैच में शतक लगाया था।
हालांकि इन दोनों को छोड़कर अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन बाकी के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए हैं। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।
Latest Cricket News