भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के उस बयान को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे जिसमें उन्होंने कहा था, 'दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं थे और इस कारण हमने उन्हें टीम में जगह नहीं दी थी। जडेजा पर अभी 24 घंटे नजर रखी जाएगी और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।' लेकिन अब खबरें हैं कि रविंद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। साथ ही जडेजा अब तीसरे टेस्ट के लिए टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी कि जडेजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अपने कंधे पर समस्या की जानकारी दी थी। लेकिन इंजेक्शन लगाने और रीहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरने के बाद जडेजा का कंधा लगातार ठीक होता चला गया और अब वो तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बोर्ड ने ये भी साफ किया कि तीसरे मैच में अनफिट होने के कारण ही उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि पहली बार जडेजा को कंधे में समस्या की शिकायत भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान हुई थी। तब उन्होंने इंजेक्शन की मदद ली थी और इस कारण वो बिना किसी परेशानी के रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए 64 ओवर फेंकने में कामयाब रहे थे।
हालांकि अब जडेजा पूरी तरह से फिट हैं लेकिन आर अश्विन की चोट अभी भी टीम इंडिया के लिए सिर दर्दी बनी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अश्विन की जगह इस बार जडेजा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
Latest Cricket News