A
Hindi News खेल क्रिकेट खराब ओपनिंग चिंता की बात, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी: रवि शास्त्री

खराब ओपनिंग चिंता की बात, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी: रवि शास्त्री

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक ना तो के एल राहुल कुछ कर पाए हैं और ना ही मुरली विजय अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। राहुल का औसत अब तक दो टेस्ट मैचों में 12 और विजय का 12.25 का रहा है।

KL Rahul- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (जिसे बॉक्सिंग डे के नाम से भी जाना जाता है) से पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टॉप ऑर्डर खासकर ओपनरों के खराब प्रदर्शन को बड़ी चिंता बताया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक ना तो के एल राहुल कुछ कर पाए हैं और ना ही मुरली विजय अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। राहुल का औसत अब तक दो टेस्ट मैचों में 12 और विजय का 12.25 का रहा है।

टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा, 'ये हमारे लिए बड़ी चिंता है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ये जिम्मेदारी लेनी होगी और मुझे विश्वास है कि उन्हें काफी अनुभव है, उन्हें पिछले कई साल से मैदान पर जाकर अच्छा करने के कई मौके मिले हैं।'

आपको बता दें कि पहले भारत के एल राहुल के साथ पृथ्वी शॉ को ओपनिंग में उतारने की रणनीति बना रहा था लेकिन शॉ प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे और इस कारण टीम इंडिया को राहुल-विजय के साथ जाना पड़ा। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक भारत को निराश ही किया है।

रनों को तरसी राहुल-विजय की जोड़: ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही है। दोनों ओपनर अब तक चार पारियों में ए-एक बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। राहुल की बात करें तो उन्होंने अब तक 2, 0, 2, 44) का स्कोर किया है। वहीं, विजय का हाल भी राहुल की ही तरह है। विजय ने अब तक (0, 20, 11, 18) का स्कोर किया है।

साफ है कि हर टीम को अपने ओपनरों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होती है लेकिन अब तक भारतीय ओपनर एक मैच में भी ऐसा नहीं कर सके हैं और यही वजह है कि दोनों के जल्दी आउट होने से दबाव मिडिल ऑर्डर पर आ जाता है।

Latest Cricket News