ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा बयान देते हुए खुद को फिट घोषित कर दिया है और ये भी साफ कर दिया है कि वो तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। अगर फिंच फिट होते हैं और तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करते हैं तो साल 1973 के बाद यानी 45 साल में ये पहला मौका होगा जब विक्टोरिया के ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए एमसीजी में खेले जाने वाले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे। आपको बता दें कि फिंच और मार्कस हैरिस दोनों विक्टोरिया से ही आते हैं। इससे पहले साल 1973 में एमसीजी टेस्ट में पॉल शेहन और कीथ स्टेकपोल की जोड़ी आखिरी विक्टोरियन जोड़ी थी जिसने एमसीजी में ओपनिंग की थी।
फिंच ने इस मौके पर बयान देते हुए कहा, 'विक्टोरिया से होना और बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है, ऐसे में अगर मुझे नहीं खेलना है तो इसे (मैच को) होना ही नहीं होगा। मुझे लग रहा है कि अब मैं 100 फीसदी फिट हूं। मैंने बल्लों के साथ काफी प्रैक्टिस की है और मुझे सब सही लग रहा है।'
फिंच ने आगे कहा, 'अगर अगले कुछ दिनों में कुछ बदलता है तो हमें साथ में बैठकर बात करनी होगी। फिलहाल मैं स्लिप में फील्डिंग करने पर ध्यान दे रहा हूं या फिर टीम चाहे मुझे कहीं भी लगा दे, मैं तैयार हूं।'
आपको बता दें कि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एक गेंद फिंच की उंगली पर लग गई थी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ गया था। इस पर फिंच ने कहा, 'वो हैरान करने वाला था। शुरुआत में ही दर्द काफी तेज था और मुझसे बर्दाश्त नहीं हो पा रहा था। पिछले कुछ समय से कई बार मुझे वहीं चोट लग रही है और इससे हालात और ज्यादा खराब हो गए थे।'
Latest Cricket News