सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई कर दी। ऑस्ट्रेलिया से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर छक्के-चौकों की बरसात की। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी। लेकिन भारतीय ओपनर्स ने ही अकेले 4 छक्के जड़ दिए। जहां शिखर धवन ने अपनी 22 गेंदों में 41 रनों की पारी में 2 छक्कों के साथ 6 चौके जड़े तो वहीं रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों में 23 रनों की पारी 1 चौका और दो छक्के जड़े। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका।
इससे पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने संयम भरी बल्लेबाजी के दम पर यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टी-20 मैच में भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सलामी बल्लेबाज डॉआर्सी शॉर्ट (33) और कप्तान एरॉन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन फिंच का विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर हो गई। भारत के लिए क्रुणाल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी।
Latest Cricket News