Live Steaming Cricket 3rd ODI at Hotstar and Live Telecast at Star Sports from JSCA International Stadium Complex, Ranchi: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के समय प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी ने महिला दिवस के मौके पर मैच रैफरी को सिक्का प्रस्तुत किया। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। उसने पहले हैदराबाद और फिर नागपुर में जीत हासिल की थी।
इन दोनों मैचों में भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी। जिस तरह से दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच 08 मार्च (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच का आयोजन जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30PM (1 बजकर 30 मिनट) से लाइव देख सकेंगे। टॉस 1 बजे होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।
(With IANS input)
Latest Cricket News