भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली खासा निराश नजर आए और उन्होंने ये दावा किया कि अगर लक्ष्य 30-40 रन कम होता तो मैच जीता जा सकता था। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'अगर लक्ष्य 30-40 रन कम होता तो हम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा सहज होते। हमने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया और अगले मैच में इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।'
कोहली ने ये भी माना कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने हमसे अच्छा खेल दिखाया और वो जीत के हकदार थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड में बड़ा स्कोर टांगा।'
कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा, 'दूसरी पारी में हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो वाकई शानदार था। उन्हें इस तरह की गेंदबाजी करते देखना काफी रास आया।' जब कोहली से स्पिन गेंदबाज को खिलाए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'जब हमने पिच को देखा था तो हमारे दिमाग में स्पिन गेंदबाज (रविंद्र जडेजा) को खिलाने का ख्याल नहीं आया। हमें लगा कि 4 तेज गेंदबाज काफी होंगे।'
कोहली ने लायन की भी तारीफ की और उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैं टीम की जीत में कुछ योगदान दे पाऊंगा। इसके अलावा कोहली ने अपने विवादित आउट पर कहा कि वो पहली पारी में घटा था और फैसला मैदान पर लिया गया था और उसे वहीं रहने दीजिए।
Latest Cricket News