A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 112/5, जीत के लिए चाहिए 175 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 112/5, जीत के लिए चाहिए 175 रन

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है।

Australian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Team

मेजबान आस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट 112 रनों पर गिरा कर उसे हार की तरफ धकेल दिया है। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है। आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं जबकि आस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेटों की दरकार है। हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड दो-दो विकेट लिए हैं। मिशेल स्टार्क के हिस्से एक विकेट आया है। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी। टीम अपने खाते में 111 रन जोड़कर पवेलियन लौट ली। उसके लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। कप्तान टिम पेन ने 37 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए। ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत लगातार विकेट खोती रही। उसने लोकेश राहुल (0), मुरली विजय (20), चेतेश्वर पुजारा (4), विराट कोहली (17) और अजिंक्य रहाणे (30) के विकेट खो दिए हैं।

15:28 IST: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 112/5, जीत के लिए चाहिए 175 रन

15:19 IST: 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर लायन ने पंत को लगभग अपने जाल में फंसा लिया था, पंत ने लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेला लेकिन गेंद मिड ऑन पर मौजूद फील्डर से थोड़ी आगे गिरी, बाल-बाल बचे पंत

15:14 IST: 39वें ओवर की पहली गेंद ने पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन चिंता की कोई बात नहीं 

15:00 IST: 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, हेजलवुड की गेंद को रहाणे ने ड्राइव तो किया लेकिन वो शॉट हवा में खेल बैठे और प्वॉइंट पर खड़े हेड ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, भारत का पांचवां विकेट गिरा

14:57 IST: भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि रहाणे और विहारी के बीच की साझेदारी 50 के करीब पहुंच चुकी है और दोनों बल्लेबाज टिक चुके हैं

14:41 IST: रहाणे और विहारी के बीच अच्छी साझेदारी पनप चुकी है और दोनों का इरादा इसे और आगे ले जाने का होगा, 31वें ओवर की पहली गेंद पर विहारी ने शानदार शॉट खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया

14:34 IST: 30वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

14:24 IST: 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हनुमा के खिलाफ कॉट बिहाइंड की हल्की अपील, अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

14:19 IST: 26वें ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा ने फिर से स्वीप किया और गेंद फिर से फाइईन लेग के बाहर चली गई, ओवर का दूसरा चौका

14:17 IST: 25वें ओवर की पहली गेंद पर हनुमा ने स्वीप शॉट खेला और गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन स्ट्रोक

14:16 IST: विराट कोहली को कुछ इस तरह लायन ने अपने जाल में फंसाया था

14:07 IST: विजय के विकेट ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जीत की लहर पैदा कर दी है 

14:03 IST: 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने तेज कट शॉट खेला और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने कैच लेने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद उनसे खासा दूर रह गई

13:59 IST: 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लायन ने विजय को भी क्लीन बोल्ड कर दिया, लायन की गेंद का विजय के पास कोई जवाब नहीं था और विजय के आउट होते ही भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है

13:47 IST: 20वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लायन ने विराट कोहली का बड़ा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई, लायन की गेंद टप्पा खाकर बाहर की तरफ निकली, कोहली गेंद को डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े ख्वाजा ने आसान कैच लपक लिया, ऑस्ट्रेलिया खेमा खुश

13:44 IST: 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने हल्के हाथों से खेलकर तेजी से एक रन लिया, फील्डर ने गेंद पकड़ने की कोशिश की लेकिन सही से पकड़ नहीं सके

13:29 IST: 15वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय ने गेंद को डीप ऐक्स्ट्रा कवर पर खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुरा लिए

13:22 IST: गेंदबाजी में बदलाव, नाथन को गेंद सौंपी गई, पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे

13:21 IST: 13वें ओव की पांचवीं गेंद पर कोहली ने षानदार फ्लिक शॉट खेला और गेंद डीप मिड विकेट के बाहर चली गई, कोहली पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं

13:17 IST: 12वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय नें गेंद को चार रनों के लिए भेजा, विजय के बल्ले से रन निकलते हुए

13:14 IST: 11वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली का शानदार ड्राइव, कोहली ने गेंद को  ऐक्स्ट्रा कवर पर खेलकर 3 रन भागे

13:06 IST: कोहली और विजय के बीच साझेदारी पनपने के संकेत मिल रहे हैं, दोनों बल्लेबाजों को देर तक बल्लेबाजी करनी होगी

13:00 IST: 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने गेंद को सीमा रेखा की सैर कराई, शॉर्ट गेंद को कोहली ने शानदार तरीके से पुल किया और गेंद स्क्वॉयर लेग के बाहर पहुंच गई

12:58 IST: ऑस्ट्रेलिया अगर यहां से विराट कोहली का विकेट ले लेता है तो मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर लेगा

12:54 IST: टी के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है, विराट कोहली और विजय के कंधों पर टीम इंडिया को हार से बचाने का दारोमदार

12:42 IST: मिचेल स्टार्क ने कुछ इस अंदाज में राहुल की गिल्लियां बिखेरी थीं

12:39 IST: टी तक ऑस्ट्रेलिया हावी नजर आ रहा है 

12:38 IST: टी तक भारत ने 2 विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं, क्रीज पर विराट कोहली और मुरली विजय नाबाद हैं, के एल राहुल (0) और पुजारा (4) रन बनाकर नाबाद हैं

12:28 IST: विराट कोहली और विजय पर भारत की पारी को संवारने की जिम्मेदारी, भारत को शुरुआती झटके लग चुके हैं

12:23 IST: चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेजलवुड ने पुजारा को कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिला दी, भारत का बहुत बड़ा विकेट गिरा

12:18 IST: तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय ने चौका जड़ा, भारतीय पारी का पहला चौका आता हुआ

12:08 IST: पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया, चौथी गेंद राहुल छोड़ना चाह रहे थे लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स पर जा लगी, भारत को फिर से ओपनरों से अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी

12:04 IST: भारतीय ओपनर के एल राहुल और मुरली विजय मैदान पर उतर चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क पहला ओवर फेंकेंगे

11:57 IST: 94वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 243 रनों पर समेट दी, भारत को 287 रनों का लक्ष्य मिला

11:53 IST: 93वें ओवर की आखिरी गेंद ने स्टार्क के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

11:51 IST: हेजलवुड और स्टार्क के बीच आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है और ये लगातार बढ़ रही है

11:46 IST: 92वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेडलवुड का अच्छा शॉट, शॉर्ट गेंद पर हेजलवुड ने बल्ला लगाया और गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट के बाहर भेजा

11:43 IST: 91वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क का बेहतरीन स्ट्रोक और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, स्चार्क ने कलाइयों के सहारे गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया

11:41 IST: 91वें ओवर की दूसरी गेंद शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट रखा, हेजलवुड ने खुद को गेंद की लाइन से अलग किया और गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री की तरफ भेज दिया

11:40 IST: 90वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तोहफे के रूप में चौका मिला, ईशांत ने गेंद को लेग स्टंप के बाहर रखा था और पंत उस गेंद को रोक नहीं सके

11:32 IST: 89वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने हवा में शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर भेजा, काफी देर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए चौका आता हुआ

11:28 IST: मौजूदा सीरीज में पहली बार आउट हुए नाथन लायन 

11:22 IST: 87वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने भारत को 9वीं सफलता दिला दी, लायन गेंद को हटकर कवर्स के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और बाउंड्री से काफी अंदर हनुमा विहारी ने आसान कैच लेकर लायन को पवेलियन का रास्ता दिखाया 

11:19 IST: 87वें ओवर की चौथी गेंद लायन के हेलमेट पर लगी, जिस तरह से आवाज आई उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद हेलमेट पर बहुत तेज लगी, विराट कोहली लायन के पास आए और उनका हाल चाल पूछा, मैच थोड़ी देर के लिए रोका गया 

11:16 IST: 87वें ओवर की पहली गेंद पर लायन ने अपने हाथ खोले और गेंद को प्वॉइंट के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 250 के पार हुई

11:08 IST: बुमराह ने कुछ इस अंदाज में कमिंस को आउट किया था 

11:06 IST: 84वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को लेग बाई के रूप में चार रन मिले और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया

11:03 IST: 84वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने कमिंस की गिल्लियां बिखेर दीं, बुमराह की गेंद टप्पा खाने के बाद नीचे रही और सीधे स्टंप्स पर जा लगी

10:57 IST: शमी कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे हैं, 83वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने अर्धशतक लगाकर खेल रहे ख्वाजा का बड़ा विकेट भी झटक लिया और इसके साथ ही शमी के दूसरी पारी में 5 विकेट पूरे, शमी ने छोटी गेंद फेंकी थी और गेंद ने ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पंत ने कैच पकड़ ख्वाजा का विकेट झटक लिया

10:53 IST: मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने लंच के बाद वापसी की

10:49 IST: 81वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ख्वाजा ने शानदार ड्राइव किया और गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, विराट कोहली को काफी लंबी दौड़ लगानी पड़ी, जब तक कोहली गेंद को रोककर फील्ड करते, दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुराए 

10:45 IST: लंच के बाद भारतीय टीम की शानदार वापसी, शमी ने एक ही ओवर में लगातार दो विकेट लिए

10:39 IST: 79वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने फिंच को भी आउट कर दिया, भारतीय टीम को लगातार दो विकेट मिले, शमी की गेंद पर फिंच के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकिपर पंत ने कैच लेकर फिंच की पारी का अंत कर दिया

10:37 IST: 79वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पांचवीं सफलता मिली, भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी, शमी की शॉर्ट गेंद पर पेन बल्ला लगा बैठे और विराट कोहली ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

09:59 IST: विराट कोहली और टिम पेन के बीच थोड़ी नोक झोंक देखने को मिली

09:59 IST: चौथे दिन का लंच ऑस्ट्रेलिया के नाम, स्कोर 190/4, 233 रनों की बढ़त 

09:44 IST: 76वें ओवर की तीसरी गेंद को पेन ने डीप ऐक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा, अच्छा स्ट्रोक

09:35 IST: 73वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने पेन को शॉट खेलने के लिए जगह दी और पेन ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को प्वॉइंट के ऊपर से चार रनों के लिए भेजा

09:30 IST: टिम पेन और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग होती हुई, कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं 

09:24 IST: भारत के लिए अब स्थिति चुनौतीपूर्ण होती जा रही है 

09:17 IST: 68वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा ने गेंद को कट किया और 3 रन बटोरे

09:13 IST: 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर पेन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं, रीप्ले में देखा गया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था

09:08 IST: हनुमा विहारी को गेंदबाजी में लाया गया है, पहली पारी में हनुमा ने 2 विकेट लिए थे

09:07 IST: 65वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा ने फिर से शानदार ड्राइव किया, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन लिए, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 200 के पार

09:04 IST: 64वें ओवर की आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, शानदार पारी 

08:54 IST: 62वें ओवर की तीसरी गेंद बेहद शानदार थी और बाल-बाल बचे पेन, ईशांत ने गेंद को फुल लेंथ रखा था और पेन गेंद खेलने के चक्कर में पूरी तरह से खुल गए थे, ईशांत ने बल्लेबाज को आंखें दिखाईं और दोबारा रन अप लेने चल पड़े

08:46 IST: 61वें ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हुए, कुल बढ़त भी 200 के करीब है

08:39 IST: ख्वाजा और पेन लगातार इक्का-दुक्का रन लेकर स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं

08:30 IST: ईशांत शर्मा को गेंदबाजी में लाया गया है, अब तक उनकी झोली में दूसरी पारी में एक विकेट है

08:18 IST: 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे ख्वाजा, ख्वाजा ने गेंद को हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए निकल पड़े, इस दौरान बुमराह ने तेजी से गेंद को पकड़ा और स्टंप्स की तरफ थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स पर लगी नहीं और ख्वाजा आउट होने से बच गए, अगर गेंद लग जाती तो ख्वाजा निश्चित रूप से आउट हो जाते

08:15 IST: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये है कि एरॉन फिंच बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं

08:13 IST: मोहम्मद शमी और बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बांधे रखा है

08:02 IST: 51वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पेन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप के फील्डर के बगल से चार रनों के लिए चली गई, दिन का पहला चौका

07:55 IST: मोहम्मद शमी दिन का दूसरा ओवर करेंगे

07:49 IST: चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है, बुमराह दिन का पहला ओवर फेंकेंगे, पेन-ख्वाजा क्रीज पर

पहली पारी में मिली 43 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों पर सभी की निगाहें होंगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से जल्दी ढेर करना चाहेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उसके ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच खेलने के लिए फिट हैं। 

Latest Cricket News