A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 132/4, बनाई 175 रनों की बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 132/4, बनाई 175 रनों की बढ़त

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 3: आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं।

India vs Australia, 2nd Test 3rd Day- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India vs Australia, 2nd Test 3rd Day

आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। ऑप्टस स्टेडियम पर जारी इस मैच में अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम के खिलाफ 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (41) और कप्तान टिम पेन (8) मैदान पर मौजूद हैं। दोनों ने 12 रन जोड़े हैं। इस मैच में मेजबान टीम के खिलाड़ी एरॉन फिंच (25) रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए। भारत के लिए इस पारी में मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई है। 

इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली (123) ने बनाए। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने (51),  ऋषभ पंत ने (36) रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा (5), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड ने 2-2 और पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया। ​तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा और दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (51) पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हनुमा ने विराट कोहली का अच्छा साथ दिया और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। इस बीच कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली का ये छठा शतक रहा। हनुमा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और (20) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर कोहली लगातार रन बना रहे थे और पंत के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन तभी कमिंस की बाहर जाती गेंद पर कोहली ने बल्ला लगाया और दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए। कोहली ने आउट होने से पहले (123) रन बनाए। कोहली के आउट होते ही शमी (0) भी चलते बने। ऑस्ट्रेलिया ने आखिर में भारतीय पारी को जल्द समेट दिया और 43 रनों की बढ़त हासिल कर ली। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे।

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day 3:

15:22 IST: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 132/4, बनाई बढ़त 175 रनों की बढ़त। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (41*) और टिम पेन (8*) नबाज क्रीज पर मौजूद हैं। 

15:12 IST: उमेश यादव वापस आए हैं गेंदबाजी के लिए। उमेश अभी तक थोड़े महंगे साबित हुए हैं। 

15:10 IST: 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा ने हनुमा विहारी को थर्डमैन पर चौका हासिल किया। हालांकि ये एक तरह से ड्रॉप कैच भी था। स्लिप पर खड़े रहाणे से थोड़ा हटकर गेंद चौके के लिए निकल गई। 

15:05 IST: 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम पेन ने मोहम्मद शमी को एक बेहतरीन चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की लीड 169 रन हो गई है।

14:51 IST: 41वें ओवर की पहली गेंद पर हेड पवेलियन लौटे, शमी की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर हेड ने तेजी से स्लैश किया, गेंद थर्ड मैन पर खड़े ईशांत के हाथों में चली गई और हेड का विकेट गिरते ही भारतीय टीम जश्न में डूबी

14:44 IST: हेड और ख्वाजा के बीच साझेदारी पनप चुकी है और अब ये दोनों इस साझेदारी को और आगे ले जाने की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं

14:26 IST: 33वें ओवर की चौथी गेंद उमेश ने शॉर्ट रखी थी, ख्वाजा ने गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और हवा में उछल गई, लेकिन ख्वाजा की किस्मत अच्छी रही कि गेंद वहां गिरी जहां कोई भी फील्डर मौजूद नहीं था

14:24 IST: 33वें ओवर की तीसरी गेंद ने ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनरा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, इस चौके के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 150 के पार

14:21 IST: हनुमा विहारी को गेंदबाजी में लाया गया है, हनुमा ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे

14:19 IST: 31वें ओवर की चौथी गेंद पर हेड ने तेजी से कट किया और गेंद गली पर खड़े फील्डर के के ऊपर से चौके के लिए चली गई, गली के फील्डर ने कोशिश जरूर की लेकिन कैच लेने में नाकामयाब

14:12 IST: ड्रिंक्स के बाद के पहले ओवर की पहली गेंद ईशांत ने पैड लाइन पर रखी और ख्वाजा ने फ्लिक कर 2 रन चुराए, इसके साथ ही कंगारुओं के 100 रन पूरे

14:09 IST: हेड ने क्रीज पर कदम रखने के बाद से ही लगातार स्कोरबोर्ड को बिजी रखा है, भारत के लिए हेड का विकेट लेना जरूरी नजर आ रहा है

13:54 IST: 26वें ओवर की चौथी गेंद पर हेड ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेला, हेड ने शॉट अच्छा खेला था और गेंद के पीछे दो फील्डर भाग भी रहे थे, इस दौरान गेंद बाउंड्री के पास रुकने ही वाली थी कि बुमराह ने गेंद को रोका और जैसे ही वो थ्रो कर रहे थे उनका पैर बाउंड्री पर लग गया

13:50 IST: 25वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत ने भारत को तीसरी सफलता दिला दी, ईशांत ने फुल लेंथ गेंद रखी थी और हैंड्सकॉम्ब उस गेंद पर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और भारतीय टीम ने LBW की जोरदार अपील की, अंपायर ने भी आउट का इशारा किया 

13:46 IST: 25वें ओवर की दूसरी गेंद ने हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और गेंद चार रनों के लिए चली गई

13:43 IST: भारतीय गेंदबाज कसी हुई लाइन लेंथ पर गेंद फेंक रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है

13:39 IST: 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने चौका जड़ा, ऑस्ट्रेलिया को इस चौके की सख्त जरूरत थी

13:28 IST: 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिल गई, शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी और मार्श ने उस पर पुल करने की कोशिश की, गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पंत ने कैट लेने में कोई गलती नहीं की, भारतीय टीम मैच में हावी होने की कोशिश करती हुई

13:25 IST: 20वें ओवर की पहली गेंद शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट रखी थी, मार्स ने गेंद पर बल्ला भी लगाया और गेंद गली पर खड़े फील्डर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई 

13:18 IST: भारतीय गेंदबाज अब शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार दबाव बना रहे हैं

13:11 IST: 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी, बुमराह ने हैरिस की गिल्लियां बिखेरीं और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया

13:06 IST: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत और टीम की कुल बढ़त 100 रन के पार हुई

12:58 IST: 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैरिस का एक और दर्शनीय स्ट्रोक, इस बार हैरिस ने गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज के बिलकुल बगल से खेल दिया और चार रन बटोरे

12:55 IST: 14वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस का शॉट देखते ही बनता था, हैरिस ने उमेश यादव की गेंद पर बैकफुट पर जाकर प्वॉइंट की दिशा में झन्नाटेदार शॉट खेला और चौका बटोरा

12:53 IST: उमेश यादव को गेंदबाजी में लाया गया है, गेंदबाजी में दूसरा बदलाव

12:52 IST: फिंच के रिटायर हर्ट होने के बाद उस्मान ख्वाजा क्रीज पर आए हैं, भारत को अब भी पहले विकेट की तलाश है

12:31 IST: 13वें ओवर की पहली गेंद फिंच के अंगूठे पर लग गई और फिंच को थोड़ा दर्द में देखा गया, फिजियो मैदान पर आकर फिंच की चोट को देखा लेकिन फिंच को मैदान से बाहर जाना पड़ेगा, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा, इसी बीच टी ब्रेक ले लिया गया है और अभी ये साफ नहीं है कि फिंच रिटायर हर्ट हुए हैं या फिर टी के बाद फिंच वापस आएंगे 

12:20 IST: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच के खिलाफ LBW की हल्की अपील, लेकिन अंपायर ने अपील पर ध्यान भी नहीं दिया

12:19 IST: मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में लाया गया है, पहला बदलाव किया कोहली ने

12:17 IST: 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच का एक और शानदार शॉट और गेंद ने फिर से सीमारेखा का सफर तय किया, फिंच अब अच्छी लय में दिख रहे हैं

12:12 IST: अगली गेंद पर फिंच का शानदार पुल शॉट और गेंद फिर से बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, लगातार दो चौड़े जड़े फिंच अब अपने हाथ खोलने की कोशिश करते हुए

12:11 IST: 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच का खूबसूरत प्रहार, आज का पहला शॉट फिंच ने पूरे विश्वास के साथ खेला और गेंद ने बाउंड्री तक का सफर तय किया

12:05 IST: 8वें ओवर की पांचवीं गेंद बुमराह ने शॉर्ट फेंकी और गेंद हैरिस के हेलमेट पर लगी, गेंद लगते ही हैरिस गिर गए, हालांकि वो तुरंत खड़े हो गए और अंपायर भी उनके पास आए, हैरिस ने हेलमेट बदला, रहाणे ने हैरिस का हाल जाना, खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा, फिजियो मैदान पर आए, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं और हैरिस बल्लेबाजी जारी रखते हुए 

12:02 IST: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर टिकने की कोशिश कर रहे हैं 

12:00 IST: सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत के पास फिंच का कैच लेने का मौका था, उन्होंने डाइव भी लगाई लेकिन गेंद उनकी पहुंच से दूर चली गई और फिंच बाल-बाल बच गए 

11:52 IST: अब देखना दिलचस्प होगा कि हैरिस इस जीवनदान का कितना फायदा उठा पाते हैं, आपको याद दिला दें कि हैरिस ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे

11:49 IST: पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर हैरिस के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहली स्लिप में खड़े पुजारा ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई और हैरिस को पहला जीवनदान मिला

11:46 IST: भारत को विकेट मिला नहीं है लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी हो रही है उसे देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया को जल्द विकेट मिल सकता है

11:43 IST: भारतीय गेंदबाजों के सामने दोनों ओपनर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं

11:41 IST: तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच के खिलाफ कैच आउट की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं और कोहली ने काफी सोचने के बाद रिव्यू ना लेने का फैसला किया

11:39 IST: तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद ने फिंच के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विराट कोहली के बगल से 4 रनों के लिए चली गई

11:35 IST: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है और ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों का खासा परेशान किया है

11:26 IST: ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं, भारत की तरफ से ईशांत शर्मा पहला ओवर फेंकेंगे

11:25 IST: नाथन लायन के नाम बड़ा कारनामा दर्ज हो गया है

11:18 IST: 106वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लायन ने बुमराह को ख्वाजा के हाथों कैच करा दिया और भारत की पारी समेट दी, लायन ने कुल 5 विकेट हासिल किए

11:15 IST: 106वें ओवर की पहली गेंद पर पंत का विकेट गिर गया, पंत 9वें विकेट के रूप में आउट हुए, लायन की गेंद पर पंत बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और बाउंड्री से थोड़ी अंदर स्टार्क ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कैच ले लिया

11:00 IST: तीसरी गेंद पर पंत ने क्रीज से आगे निकलकर हवाई फायर किया और छक्का जड़ दिया, लाजवाब स्ट्रोक

10:59 IST: 102वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने काफी देर बाद अपने हाथ खोले और गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया

10:33 IST: कुछ इस तरह विराट कोहली का विकेट गिरा था

10:32 IST: विराट कोहली का कैच विवाद बनता जा रहा है

09:55 IST: विराट कोहली के कैच ने विवाद खड़ा कर दिया है

09:48 IST: 94वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का सातवां विकेट भी गिर गया, लायन की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उछली और शमी के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुए पेन के दस्तानों में चली गई

09:45 IST: 93वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब ने कैच लिया, हालांकि फील्डर ने कैच लेने के बाद जश्न जरूर मनाया लेकिन ये साफ नहीं था कि कोहली का कैच साफ लिया गया है या नहीं, मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और काफी देर तक रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया, भारत का बड़ा विकेट गिरा और फिर से कमिंस ने कोहली को अपना शिकार बनाया

09:36 IST: 92वें ओवर की दूसरी गेंद पर लायन ने कोहली को शॉट खेलने की जगह दी और कोहली ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को चार रनों के लिए भेजा, भारत के 250 रन भी पूरे

09:28 IST: 90वें ओवर की पांचवीं गेंद ने पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गली, स्लिप के बीच में से 4 रनों के लिए चली गई

09:26 IST: ऋषभ पंत और विराट कोहली की जोड़ी से उम्मीद होगी कि वो भारत को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर के करीब ले जाएं

09:20 IST: 88वें ओवर की आखिरी गेंद हेजलवुड ने लेग साइड में शॉर्ट फेंकी, कोहली पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद से बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ, पेन ने हल्की अपील जरूर की लेकिन अंपायर बिलकुल प्रभावित नहीं

09:11 IST: 87वें ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने काफी छोटी गेंद फेंकी और गेंद इतनी ज्यादा उछली कि पेन भी उसे पकड़ नहीं सके, भारत को तोहफे के रूप में 4 रन मिले

09:06 IST: 86वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का पांचवां विकेट गिर गया, हेजलवुड ने गेंद को शंका के गलियारे में डाली थी और गेंद हनुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर पेन के दस्तानों में चली गई, ऑस्ट्रेलिया को इस विकेट की सख्त जरूरत थी

09:03 IST: शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने अपने इशारे से कहा कि मेरा बल्ला बोलता है

08:57 IST: 84वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने शॉर्ट गेंद को हवा में थर्ड मैन की तरफ खेला और गेंद को छह रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक

08:48 IST: 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली का झन्नाटेदार शॉट, ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद को कोहली ने कवर बाउंड्री की तरफ खेला और जैसे ही गेंद बल्ले पर लगी वैसे ही उस पर चार रनों की छाप लगी थी

08:43 IST: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली के शानदार बताया

08:38 IST: 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑफ पर बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजकर अपना शतक पूरा किया

08:37 IST: 80वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे हनुमा, कोहली ने हल्के हाथों से खेलकर तेजी से एक रन के लिए दौड़ लगा दी, कोहली को भागते देख हनुमा ने भी रन लेने के लिए निकले, इस दौरान फील्डर ने गेंद को स्टंप्स पर थ्रो किया लेकिन ना गेंद स्टंप्स पर लगी और ना विकेटकीपर ठीक से पकड़ सके, बाल-बाल बचे हनुमा

08:35 IST: 80वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री पर भेजकर टीम और अपने खाते में चार और रन जोड़े

08:32 IST: 79वें ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा ने गेंदबाज के बगल से सीमारेखा के बाहर भेज दिया, कमिंस ने फुल लेंथ गेंद रखी थी और हनुमा ने उस पर बेहद शानदार तरीके से चौका जड़ दिया

08:17 IST: 75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हनुमा ने सीधे बल्ले से शॉट लगाया और गेंदबाज के बिलकुल बगल से गेंद को निकालकर 3 रन चुरा लिए

08:16 IST: कुछ इस अंदाज में लायन ने रहाणे का विकेट लिया

08:09 IST: 73वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने बल्ला का मुंह खोलकर प्वॉइंट की दिशा में गेंद को खेल दिया और दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए

07:59 IST: 71वें ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा ने बेहतरीन कट शॉट खेला और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

07:55 IST: हनुमा विहारी बल्लेबाजी के लिए आए हैं, आज उनसे ढेरों उम्मीदें होंगी

07:53 IST: दिन के पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया, लायन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लग गया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई

07:51 IST: भारत का चौथा विकेट गिरा, रहाणे आउट

उल्लेखनीय है, मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी के सामने शनिवार को यहां अपने धैर्य और कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके भारत की पहली पारी में बड़े स्कोर की उम्मीदों को जीवंत बनाये रखा। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 172 रन बनाये हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रन से अभी 154 रन पीछे है। कोहली 82 और रहाणे 51 रन बनाकर खेल हैं। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 30.4 ओवरों 90 रन जोड़े हैं।

 

Latest Cricket News