कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 50 रन से हराकर ICC की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को 200 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह मैच भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी यादगार रहा जिन्होंने लगातार 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट करके हैट्र्रिक हासिल की। यह किसी भी भारतीय स्पिन गेंदबाज द्वारा वनडे मैचों में पहली हैट्रिक है।
इससे पहले भारतीय टीम ICC की वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के पीछे दूसरे नंबर पर थी। पहले वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ICC की ODI रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। यदि आज के मैच में भारत हार जाता तो वह फिर से नंबर 3 पर पहुंच सकता था और ऑस्ट्रेलिया फिर से दूसरी पोजिशन हासिल कर लेता, लेकिन कोहली ऐंड कंपनी को यह मंजूर नहीं था। हालांकि दूसरे वनडे के शुरू होने के पहले ही क्रिकेट पंडित भारत की जीत की संभावना को काफी मजबूत मान रहे थे, और ऐसा ही हुआ भी।
संयोग की बात यह है कि पिछले 3 भारतीय दौरों में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के हर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। 2009 में नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया था, जबकि 2010 में हुई सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने कंगारुओं को विशाखापत्तनम में 5 विकेट से मात दी थी। वहीं 2013 में हुई सीरीज का दूसरा मैच जयपुर में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हार मिली थी। इस तरह भारत ने लगातार चौथी बार घरेलू द्विपक्षीय सीरीज में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
Latest Cricket News