A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, वेन्यू और लाइव टीवी कवरेज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, वेन्यू और लाइव टीवी कवरेज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली 5 वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा।

<p>भारत बनाम...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, वेन्यू और लाइव टीवी कवरेज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली 5 वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा। इस दौरे को वर्ल्ड कप से पहले वॉर्मअप समझा जा रहा है। भारत ने हाल ही में तीन ODI मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराया था। यह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी। 

अभी इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन करना बाकी है। भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये विश्व कप को ध्यान में रखकर आज टीम का चयन करेंगे। विश्व कप के लिये अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किये गये हैं। इनमें बायें हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल है जिसमें चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाना चाहेंगे। 

टी 20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी 20 24 फरवरी एसीए,वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम शाम 7 बजे
दूसरा टी20 27 फरवरी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु शाम 7 बजे

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे  2 मार्च राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे 5 मार्च विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे 8 मार्च जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची दोपहर 1:30 बजे
चौथा वनडे 10 मार्च पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, मोहाली दोपहर 1:30 बजे
पांचवा वनडे 13 मार्च फिरोजशाह कोटला, दिल्ली दोपहर 1:30 बजे

Latest Cricket News