A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले टेस्ट में अंपायर के फैसलों ने किया सभी को हैरान, आउट को दिया नॉट आउट और नॉट आउट को दिया आउट

पहले टेस्ट में अंपायर के फैसलों ने किया सभी को हैरान, आउट को दिया नॉट आउट और नॉट आउट को दिया आउट

इससे पहले शनिवार को भी मैदानी अंपायर नाइजल लॉन्ग ने एक नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।

पहले टेस्ट में दिखी आउट को नॉट आउट और नॉट आउट को आउट देने वाली अंपायरिंग- India TV Hindi Image Source : GETTY पहले टेस्ट में दिखी आउट को नॉट आउट और नॉट आउट को आउट देने वाली अंपायरिंग  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग का नजारा देखने को मिला। अंपायर नाइजल लॉन्ग की अंपायरिंग को लेकर हर कोई आलोचना कर रहा है। दरअसल उनके खेल के चौथे दिन भी नाइजल लॉन्ग के डिसीजन पर कई सवाल खड़े हुए। इससे पहले शनिवार को भी मैदानी अंपायर नाइजल लॉन्ग ने एक नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।

पुजारा को दो बार दिया आउट
भारत की दूसरी पारी के दौरान लॉन्ग ने चेतेश्वर पुजारा को दो बार आउट दिया। हालांकि पुजारा ने दोनों बार रिव्यू लिया और दोनों ही बार वे नॉट आउट निकले। भारत की बल्लेबाजी के दौरान 23.5 ओवर में नाथन लायन की गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने चेतेश्वर पुजारा को कॉट-बिहाइंड (विकेट के पीछे आउट) दे दिया। हालांकि पुजारा ने जब DRS की मदद ली तो पता चला कि पुजारा के बैट का किनारा नहीं लगा है और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसके बाद 39.2 ओवर में नाथन लियोन की ही गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने फिर चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन फिर से पुजारा ने रिव्यू लिया तो गेंद स्टंप मिस करती हुई दिखा और लॉन्ग को अपना फैसला बदलना पड़ा। अगर पुजारा रिव्यू लेने में जरा सी भी देरी करते तो ये भारत के लिए ये बड़ा झटका साबित होता। पहली पारी के शतकवीर पुजारा ने पुजारा ने दूसरी पारी में भी शानदार 71 रन बनाए। 

रहाणे को दिया आउट
खेल के चौथे दिन जब पुजारा और रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दोनों ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। इसी दौरान नाथन लायन की एक गेंद पर अंपायर नाइजल लॉन्ग ने रहाणे को कैच आउट दे दिया। रहाणे उस समय 17 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि रहाणे ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि गेंद रहाणे के पैड से लगी थी जबकि ग्लव्स उससे काफी दूर थे। यहां भी अगर रहाणे रिव्यू नहीं लेते तो भी भारत को बड़ा झटका लग सकता था। इसके बाद रहाणे 70 रन बनाकर आउट हुए थे। 

फिंच को नो बॉल पर दिया आउट
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस की जोड़ी भारत से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने एरॉन फिंच को LBW आउट करार दे दिया। लेकिन जब एरॉन फिंच ने रिव्यू लिया तो पता चला कि इशांत शर्मा की वो गेंद नो बॉल थी। जिसके बाद एक बार फिर से अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। लेकिन.... जब फिंच अश्विन की गेंद पर आउट करार दिए गए तो वो आउट नहीं थे। जी हां, अश्विन की गेंद पर फिंच कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। और उन्हें आउट करार दिया नाइजल लॉन्ग ने। हालांकि फिंच ने रिव्यू नहीं लिया। लेकिन जब रीप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद फिंच के पैड से लगकर पंत के दस्तानों में गई है। फिलहाल इंग्लिश अंपायर के इन गलत फैसलों की वजह से उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

मैच की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में इस पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। 

लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे-

 

Latest Cricket News