भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को टीम में जगह दी थी। माना जा रहा था कि वनडे, टी20 की सपलता को रोहित टेस्ट में भी दोहराएंगे। जब रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करनी भी शुरू कर दी। लगने लगा कि रोहित बड़ी पारी जरूर खेलेंगे और आलोचकों को करारा जवाब देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रोहित सेट (किट जाने) होने के बाद गैर जिम्मेदराना तरीके से अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए।
दिलचस्प बात ये है कि रोहित जिस गेंद पर आउट हुए उससे पहली गेंद को उन्होंने छह रनों के लिए भेजा था। रोहित ने नाथन लायन की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे मार्कस हैरिस ने लगभग उनका कैच पकड़ लिया था लेकिन वो बाउंड्री के अंदर चले गए।
इसकी अगली गेंद पर रोहित ने फिर से आगे बढ़कर गेंद को हवा में खेल दिया और इस बार मार्कस हैरिस ने आसानी से उस कैच को लपक लिया। इस तरह से रोहित 61 गेंदों में 2 चौके, 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेलकर चलते बने।
आपको बता दें कि लायन ने चौथी बार रोहित शर्मा को आउट करने में सफलता पाई है और अब लायन रोहित को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लायन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और वेर्नन फिलैंडर ने रोहित को 3-3 बार आउट किया है।
Latest Cricket News