ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की कंगारू टीम की आलोचना पसंद नहीं आई है और उन्होंने तेंदुलकर की आलोचना पर पलटवार किया है। सचिन ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ट्वीट कर कहा था, 'ऑस्ट्रेलिया की मानसिकता बेहद डिफेंसिव है और इससे पहले मैंने उन्हें ऐसा करते कभी नहीं देखा।' सचिन के इस ट्वीट पर लैंगर ने कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने चुनौतियां दूसरी हैं और हमारी टीम विकेट गिरने के बाद विराट कोहली के जैसा जश्न नहीं मना सकती।
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में लैंगर ने कहा, 'उनका (विराट कोहली) का जुनून देखना पसंद है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस तरह करेंगे तो उन्हें दूसरे तरीके से लिया जाएगा। फिलहाल अगर हम उस तरह करते हैं तो विश्वभर में हमारी छवि कुछ और बन जाएगी। हम जो कर रहे हैं वो सही है। क्या ऐसा नहीं है? यही सच्चाई है। लेकिन कोहली को जश्न मनाते देखना मुझे पसंद है।'
लैंगर ने माना कि बतौर कोच उन्हें आलोचनाओं से दूर रहना चाहिए। क्योंकि आलोचना उनके खेल को खराब कर सकती है। लैंगर ने कहा, 'जिस टीम के खिलाफ सचिन ने खेला उसकी शुरुआत ऐलेन बॉर्डर, डेविड बून से होती थी। माद में स्टीव वॉ, मार्क वॉ आए और फिर रिकी पोंटिंग। इन सभी के पास टेस्ट क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव था और उन्हें पता था कि किन हालातों में कैसे खेलना है।'
लैंगर ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को अनुभवहीन बताया और कहा, 'हमारी मौजूदा टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। खास तौर पर बल्लेबाजों के पास वो अनुभव नहीं है।' आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 235 रनों पर समेट दिया था।
Latest Cricket News