A
Hindi News खेल क्रिकेट पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ किया टेस्ट सीरीज का आगाज

पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ किया टेस्ट सीरीज का आगाज

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट को जीतकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जाएगा।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 31 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। 71 साल के इतिहास में भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ नहीं कर सका था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था और ऑस्ट्रेलिया चौथी पारी में 291 रन ही बना सका।

दूसरी पारी में 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 28 रन के कुल योग पर एरॉन फिंच (11) के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद टीम के स्कोर में अभी 16 रन और जुड़े थे कि मार्कस हैरिस (26) भी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और उस्मान ख्वाजा (8), पीटर हैंड्सकॉम्ब (14) रन बनाकर चलते बने।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को मैच में बनाए तो रखा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। आखिर में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 291 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन शॉन मार्श (6) ने बनाए। वहीं, टिम पेन ने (41(, नाथन लायन ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 3-3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 235 पर समेटकर 15 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था।

Latest Cricket News