A
Hindi News खेल क्रिकेट एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा पहला टेस्ट, टूटते-टूटते रह गया सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड

एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा पहला टेस्ट, टूटते-टूटते रह गया सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक पहुंचे। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को अपने नाम किया।

Adelaide Crowd- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Adelaide Crowd

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर लगातार सवाल खड़े होते रहते हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि अब जमाना तेज क्रिकेट यानी टी20 का है। साथ ही ये दावा भी किया जाता है कि टेस्ट क्रिकेट को अब फैंस का उतना प्यार नहीं मिलता जितना की पहले मिला करता था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले टेस्ट मैच ने ऐसा सोचने वाले लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट को देखने के लिए लाखों दर्शक स्टेडियम तक पहुंचे।

साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (SACA) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया और साका की मानें तो पांच दिन में 112,868 फैंस ने स्टेडियम में जाकर पहले टेस्ट का लुत्फ उठाया। आपको ये भी बता दें कि इस मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी मैच में  सबसे ज्यादा दर्शकों के मैच देखने का रिकॉर्ड महज 141 दर्शकों से टूटने से चूक गया। 

ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा दर्शकों के पहुंचने का रिकॉर्ड 112,909 का है। साफ है कि इस मैच को भी दर्शकों का खासा प्यार मिला और हर किसी ने मैच का लुत्फ उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे दर्शकों का इस संख्या में पहुंचा जारी रहेगा और बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों का नया रिकॉर्ड भी बन सकता है। किसी भी टेस्ट सीरीज को सबसे ज्यादा दर्शकों के देखने का रिकॉर्ड 9,43,000 है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को 9,43,000 दर्शकों ने देखा था।

Latest Cricket News