भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट के खेल में जीत उसी टीम को मिलती है जो उस दिन अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आंकड़ा बताने जा रहे हैं जो भारत की जीत की तरफ इशारा कर रहा है। जी हां, आइए आपको बताते हैं इस आंकड़े के बारे में।
Highlights
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड दमदार
- आखिरी 8 मैचों में भारत ने 7 मैच जीते हैं
- टीम इंडिया को इस बार भी सीरीज जीत का दावेदार बता रहा है
भारत ने जीते हैं लगातार 7 मैच: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी 8 में से 7 मैच जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने लगातार सीत मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी आठ मैचों में भारत का दबदबा देखने को मिला है और यही वजह है कि टीम इंडिया को इस मैच में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है।
इसके अलावा जब टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेली थी तो भारत ने कंगारुओं का सूपड़ा साफ कर दिया था और एक भी मैच नहीं जीतने दिया था। वहीं, अब इस बार भी टीम इंडिया जीत के इरादे से ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ा पाती है या नहीं
Latest Cricket News