सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 4 रन पर ही खो दिए। इस दौरान भारत ने शिखर धवन, विराट कोहली और अंबाती रायडू के विकेट खोए। लगातार गिरते विकेटों का असर विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी पड़ा। आमतौर पर तेजी से खेलने वाले रोहित शर्मा को खाता खालने के लाले पड़ गए। रोहित शर्मा ने 17 गेंदों तक एक भी रन नहीं बनाया और उन्होंने 18वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला।
रोहित लगातार गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेल रहे थे। इसके अलावा कुछ मौकों पर उन्होंने शॉट खेलने की भी कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई। आखिर में पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद जेसन बेहरेनडॉर्फ ने नो फेंक दी और रोहित ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया।
साफ था कि रोहित शर्मा शुरू में बेहद दबाव में नजर आ रहे थे और फ्री हिट उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। हालांकि फ्री हिट पर रोहित ने जिस तरह से छक्का लगाकर खाता खोला उसने हर किसी का दिल जीत लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक लगाए। तो वहीं, मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद (47*) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने खबर लिखे जाने 3 विकेट खोकर 14 रन बना लिए थे।
Latest Cricket News