अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले मैच जीता और इसके बाद कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच जीतने के बाद जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचा रही थी इसी दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान की टीम को भी फोटो के लिए बुलाया। रहाणे के बुलावे पर पूरी अफगानिस्तान की टीम भारतीय टीम के साथ मिलकर बैठ गई और फोटो खिंचाई। इस फोटो में दोनों टीमों के सारे खिलाड़ी मौजूद थे।
आमतौर पर जीतने वाली टीम अकेले ही ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाती है। लेकिन इस मैच में भारत ने खेल भावना का परिचय देकर हर किसी का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि ये ऐतिहासिक मैच था। ये मैच इसलिए ऐतिहासिक था क्योंकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आगाज कर रही थी और पहला टेस्ट खेल रही थी। मुकाबले में टीम इंडिया ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से हरा दिया।
भारत की तरफ से बल्लेबाजी में शिखर धवन और मुरली विजय ने शतक लगाए। वहीं, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़े। धवन को उनके रिकॉर्डतोड़ शतक के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। वहीं, अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Latest Cricket News