मैन ऑफ द मैच बनने के बाद शिखर धवन का बड़ा खुलासा, बताया कैसे लगा पाए रिकॉर्ड शतक
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की और दो दिनों में ही मैच जीत लिया।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'मैं मैदान में पहले से ही ये सोचकर गया था कि मुझे सकारात्मक क्रिकेट खेलना है। चीजें मेरे पक्ष में आती गईं और मैं उनका फायदा उठाता गया। भगवान की कृपा से मैं पहले सेशन में शतक लगाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन गया। मैं अपनी बल्लेबाजी से बेहद खुश हूं। ये अच्छा रहा कि हमने मैच को दो दिन के अंदर ही खत्म कर दिया। अब हमें आयरलैंड जाने से पहले कुछ दिन आराम के लिए मिल जाएंगे।'
धवन ने अफगानिस्तान को बधाई देते हुए कहा, 'मैं अफगानिस्तान को बधाई देता हूं कि वो इस स्तर तक पहुंचे। ये उनका पहला ही टेस्ट था और मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वो और ज्यादा सीखेंगे। मैं उन्हें ईद की भी बधाई देना चाहता हूं। अभी वो सीख रहे हैं और जब सीख जाएंगे तो मैच जीतना भी शुरू कर देंगे। अफगानिस्तान से स्टार खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं और ये क्रिकेट के लिए अच्छा है।'
आपको बता दें कि धवन ने पहले दिन के खेल के पहले ही सेशन में शतक लगा दिया था और 107 रनों की पारी खेली थी। धवन ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी जिसकी बदौलत बाकी बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। धवन के अलावा मुरली विजय ने भी शतक लगाया था। वहीं, के एल राहुल और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़े थे।