A
Hindi News खेल क्रिकेट शिखर धवन ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं था

शिखर धवन ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं था

शिखर धवन लंच से पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

<p>शिखर धवन <span style="color: #7f7f7f;...- India TV Hindi शिखर धवन Photo:BCCI

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन ने इतिहास रच दिया। धवन ने पहले दिन लंच से पहले ही शतक लगा दिया और इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। दरअसल, धवन अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच के बाद धवन अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। एक सेशन में शतक लगाना बड़ी बात है।'

धवन ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का पता नहीं था कि भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका है। ये रिकॉर्ड बेहद खास है। जब मैंने सुबह पिच देखी थी तो मुझे लग रहा था कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मैं अपने हिसाब से खेल रहा था। हमें इस टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना था और हम सब उसके लिए तैयार थे।' 

धवन से जब उनके आउट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उस तरह का शॉट पहली गेंद से खेल रहा था। ये अच्छा होता है कि आप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हों बजाए गेंद को डिफेंड करने के। पहले दिन हमने अच्छा स्कोर बना दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दूसरे दिन हम विशाल स्कोर खड़ा कर पाएंगे।' आपको बता दें कि धवन लंच से पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

Latest Cricket News