IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा समेत इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को रखा गया बाहर।
अफगानिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है और वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम एकमात्र टेस्ट खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कोहली तो टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे लेकिन उनके अलावा इन तीन खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर रखा गया है। इसके पीछे की वजह ये मानी जा रही है कि आईपीएल के बाद और इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई अहम खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है।
हालांकि रोहित शर्मा फिलहाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका दिया जा सकता था और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अगर उनके बल्ले से रन निकलते तो ये उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाता। हालांकि सेलेक्टर्स ने ऐसा नहीं किया और इन्हें टीम में जगह नहीं दी। आपको बता दें कि बैंगलोर में नेशनल सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में अलग-अलग भारतीय टीम का चयन किया गया।
इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट, आयरलैंड टूर के लिए टी20 स्क्वॉड, इंग्लैंड टूर के लिए टी20 स्क्वॉड और इंग्लैंड में होने वाले मुकाबलों के लिए वनडे टीम चुनी गई। इसके अलावा इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया 'ए' टीम, इंग्लैंड 'ए' और वेस्टइंडीज 'ए' के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय 'ए' टीम का चयन किया गया। अफगानिस्तान पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहा है और आईसीसी से दर्जा मिलने के बाद वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करेगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम: अंजिक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर