भारत ने अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में 66 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 210 रन बनाए। रोहित और राहुल के अलावा हार्दिक ने 13 गेंदों पर 35 और ऋषभ ने 13 गेंदों पर 27 रन की नाबाद पारी खेली। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं लंबे अरसे बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। भारत का अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से 5 नवंबर को है।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव , राहुल चाहर
अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, उस्मान गनी, हशमतुल्ला शाहिदी, फरीद अहमद, शराफुद्दीन अशरफी
Latest Cricket News