कोलंबो: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पांचवे और आखिरी वनडे में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब वनडे इंटरनेशनल में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के 99 स्टंपिंग्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। धोनी फिलहाल कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं।
धोनी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टंप करके अपने 301वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। संगकारा के नाम 404 मैच में 99 स्टंपिग्स दर्ज हैं। धोनी ने इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 283 कैच भी लपके हैं जबकि भारतीय पारी की शुरुआत से पहले उनके नाम पर 9,657 रन भी दर्ज थे। धोनी ने इसके अलावा 90 टेस्ट और 77 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने 90 टेस्ट में 256 कैच लपकने के अलावा 38 स्टंपिंग की हैं जबकि टी20 मैचों में उनके नाम पर 43 कैच और 23 स्टंपिंग दर्ज हैं। भारतीय टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 4-0 से आगे है। धोनी ने इस सीरीज में बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया है और पिछली तीन पारियों में 45, 67 और 49 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वह तीनों ही पारियों में नॉटआउट रहे।
Latest Cricket News