टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडिया टीवी के खास शो क्रिकेट की बात में दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। शमी ने कहा ' दक्षिण अफ्रीका में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जो आपने आप में बड़ी उपलब्धि है।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 विकेट लेने वाले शमी ने साथी खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कि ''एक यूनिट के तौर पर टीम इंडिया बेहद मजबूत है। हम हमेशा छोटे-छोटे टारगेट लेकर चलते हैं। पूरी सीरीज के बजाय एक -एक कर मैच पर फोकस करते हैं।''
उन्होंने आगे कहा 'विदेशी सरजमीं पर खेलने और अपने घर पर खेलने में बहुत अंतर होता है क्योंकि विदेशी कंडीशन के मुताबिक अपने खेल को ढालने में खिलाड़ियों को समय लगता है जिसकी वजह से हमें कुछ शुरुआती मुकाबलों में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। जैसे ही हमने दक्षिण अफ्रीका में तेज और बाउंसी विकेट के मुताबिक अपने खेल को ढाला उसके बाद शुरुआती दो मैचों में हार के बाद तीसरे टेस्ट में जबरदस्त कमबैक करते हुए जीत दर्ज की।'
दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन के अलावा शमी ने तेज गेंदबाजों की फिटनेस और ट्रेनिंग सेशन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ''अगर आप रेगुलर क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काफी ट्रेवल भी करना होता है। ऑफ द फील्ड जिम सेशन और नेट्स में भी जमकर पसीना बहाना पड़ता है।'
देखिए वीडियो-
Latest Cricket News