A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: मैंने ब्रायन लारा की सलाह के साथ किया अन्याय- रोस्टन चेज

Ind vs Wi: मैंने ब्रायन लारा की सलाह के साथ किया अन्याय- रोस्टन चेज

घरेलू टीम ने श्रृंखला से पहले शिविर में लारा और वेस्टइंडीज के एक अन्य बल्लेबाज रामनरेश सरवन के साथ अभ्यास किया।

Roston Chase, All Rounder West Indies- India TV Hindi Image Source : AP Roston Chase, All Rounder West Indies

नार्थ साउंड (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज इस बात से निराश हैं कि भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में उन्होंने अपना विकेट 48 रन पर गंवा दिया और वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की सलाह के साथ न्याय नहीं कर सके। 

घरेलू टीम ने श्रृंखला से पहले शिविर में लारा और वेस्टइंडीज के एक अन्य बल्लेबाज रामनरेश सरवन के साथ अभ्यास किया। चेज ने कहा, ‘‘मैंने श्रृंखला से पहले लगे शिविर में काफी कड़ा अभ्यास किया। मैंने सरवन और लारा के साथ काम किया। मैंने इन शिविरों में जो चीज सीखी, उनमें अच्छी शुरूआत के बाद इसे बड़ी पारी में तब्दील करना भी शामिल थी। मैं निराश हूं कि मैं इस तरह आउट हो गया। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंदबाजी में भी बेहतर कर सकता था। मेरा काम एक छोर पर कसी गेंदबाजी करना था। मैं खुद में सुधार कर सकता हूं। मुझे अगली बार बेहतर करने की उम्मीद है।’’ 

इस आल राउंडर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पहली पारी में कई विकेट सस्ते में गंवा दिये। चेज ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि पिच भारतीय टीम के लिये पहले बल्लेबाजी करने के लिये आसान थी। हमारे कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन उन्होंने आसानी से अपने विकेट गंवा दिये। हमारे अब दो विकेट बाकी हैं। ’’ 

Latest Cricket News