A
Hindi News खेल क्रिकेट आथर्टन का मानना, T20 WC में भारत को हराना आसान नहीं होगा

आथर्टन का मानना, T20 WC में भारत को हराना आसान नहीं होगा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत T20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा। 

<p>आथर्टन का मानना, T20 WC...- India TV Hindi Image Source : GETTY आथर्टन का मानना, T20 WC में भारत को हराना आसान नहीं होगा

अहमदाबाद| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत T20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा। पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और भारत के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी टी20 विश्व कप के दावेदार हैं।

टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। आथर्टन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलने के कारण भारत ज्यादा मजबूत है। एक तथ्य तो यह भी है कि उन्होंने तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड को हराया है।"

T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में हराकर सीरीज 3-2 से जीती थी। इस सीरीज में भारतीय टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं थे।

आथर्टन ने कहा, "सभी चीजों को एक करके देखें तो सच्चाई यह है कि भारत घरेलू मैदान में खेला और वह काफी मजबूत है। लेकिन इंग्लैंड और विंडीज की टीम भी बेहतरीन हैं। हालांकि यह मानना पड़ेगा कि भारत विश्व कप का दावेदार हैं।"

Ind vs Eng : T20 के किंग बने विराट कोहली, अर्द्धशतकीय पारी के साथ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Latest Cricket News