A
Hindi News खेल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद क्या अंग्रेजों का भी होगा वही हश्र

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद क्या अंग्रेजों का भी होगा वही हश्र

दक्षिण अफ्रीका में 6 वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से जीती तो वहीं टी ट्वेंटी में भी साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। वहीं निदाहास ट्रॉफी में भी 4-1 से जीत दर्ज की और यही वजह है कि टीम पर कोई दवाब नहीं है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

जब टीम इंडिया के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा राम हो और विराट कोहली जैसा लखन हो तो फिर इस टीम को कौन हरा सकता है तभी तो लंदन पहुंचकर भी टीम इंडिया कूल-कूल है। चेहरे पर ना कोई तनाव है और ना कोई खौफ...टीम इंडिया के हर खिलाड़ी अपनी मुस्कान से जीत की गारंटी दे रहे हैं।

वैसे इस बार इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने के लिए आयरलैंड पहुंची टीम इंडिया पूरी तरह बदली हुई है। कप्तान से लेकर टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट है और फिटनेस की दम आयरलैंड पहुंचकर में भी दिख रहा है। आखिर हो भी क्यों ना इस टीम में जीतने का जज्बा है। इंग्लैंड की धरती पर हर हाल में इतिहास रचने की तमन्ना है और इस बार इंग्लैंड में टीम इंडिया का दावा मजबूत भी दिख रहा है क्योंकि विराट की सेना लगातार विदेशी धरती पर जीत दर्ज करते आ रही है।

दक्षिण अफ्रीका में 6 वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से जीती तो वहीं टी ट्वेंटी में भी साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। वहीं निदाहास ट्रॉफी में भी 4-1 से जीत दर्ज की और यही वजह है कि टीम पर कोई दवाब नहीं है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड से है हालांकि इंग्लैंड पहुंच चुकी टीम इंडिया अपने आप को पहले वहां के आबो हवा में ढाल रही है।

Latest Cricket News