A
Hindi News खेल क्रिकेट पल्लेकेले वनडे: धोनी फिर बने मैच फ़िनिशर, भुवी भी चमके, भारत की हैरतअंगेंज़ जीत

पल्लेकेले वनडे: धोनी फिर बने मैच फ़िनिशर, भुवी भी चमके, भारत की हैरतअंगेंज़ जीत

धोनी और भुवनेश्वर के बीच 8वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत आज यहां भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत हासिल की। भवनेश्वर 53 और धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

Bhuvi, Dhoni- India TV Hindi Bhuvi, Dhoni

पल्लेकेले: धोनी और भुवनेश्वर के बीच 8वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत आज यहां भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत हासिल की। भवनेश्वर 53 और धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 231 का लक्ष्य 44.2 ओवर में प्राप्त किया। बारिश की वजह से भारत को 237 की जगह 231 रन 47 ओवर में बनाने थे। श्रीलंका के लिए स्पिनर धनंजय ने ज़बरदस्त बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है।

एक समय भारत का स्कोर बिना नुकसान के 109 था लेकिन तभी अकिल धनंजय ने विकटों की झड़ी लगा दी और भारत के 5 विकेट मात्र 15 रनों पर गिर गए। जब लगा कि मैच भारत के हाथों से निकल चुका है तभी भुवनेश्वर ने धोनी के साथ मिलकर यादगार पारी खेली और असंभव को संभव बना दिया। 

इसके पहले सिरिवर्दना (58) और कापूगेदेरा (40) के बीच छठे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की मदद से श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए। एक समय श्रीलंका के पांच विकेट 121 रन पर गिर गए थे लेकिन सिरिवर्दना और कापूगेदेरा ने शानदार बैटिंग कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। भारत के लिए बूमरा ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए। चहल ने दो विकेट लिए।

Latest Cricket News